वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु नप्रकाश से जानिए होटल में पूजा घर व कैफिटेरिया की दिशा के बारे में। आप चाहें कहीं भी रहें, कुछ भी करें, लेकिन भगवान को याद जरूर करें। उस ईश्वर को जरूर याद करें जिसकी वजह से ये सारा संसार, ये प्रकृति अस्तित्व में आई है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार होटल हो, घर या फिर कोई ऑफिस, सभी जगह पूजा घर के लिये ईशान कोण का चुनाव करना सबसे अच्छा रहता है। ईशान कोण को देवताओं का स्थान माना जाता है।
इस दिशा में मंदिर का निर्माण करवाने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। आजकल ओपन कैफिटेरिया या रेस्टोरेंट का चलन काफी बढ़ रहा है। शादी हो या जन्मदिन सबके लिये ओपन स्पेस का ही चुनाव किया जाने लगा है. इस तरह की व्यवस्था के लिये पूर्व या उत्तर दिशा में जगह छोडनी चाहिए।
अगली स्लाइड में अन्य राशियों के बारेें में
Vastu Tips: होटल में कर्मचारियों के आवास-बाथरूम और वॉश बेसिन बनवाते समय ध्यान में रखें ये बातें
Vastu Tips: होटल में ईशान कोण सहित इस दिशा पर बनवाएं स्विमिंग पूल, होगी समृद्धि
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर या होटल में इस दिशा में रखें पानी की टंकी, होगा शुभ
Vastu Tips: घर पर इस दिशा में न रखें पानी की टंकी, होता है अशुभ
Vastu Tips: किचन में सिंक, पानी का नल लगवाने के लिए ये दिशा है उचित
Vastu Tips: होटल में दक्षिण-पूर्व दिशा में रसोईघर बनवाना होता है शुभ, इन बातों का भी रखें ध्यान