वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानें घर के फ्लोर, यानि फर्श के बारे में। वैसे तो घर की हर चीज़ का खास ख्याल रखा जाता है । चाहे वह डिजाइन हो, कलर हो या फिर घर में किसी चीज़ की दिशा । इसी तरह वास्तु शास्त्र में घर के फ्लोर, यानि फर्श के बारे में भी बहुत-सी जानकारियां दी गई हैं।
अगर आपके घर की दिवारों का रंग बहुत गहरा है तो आपको अपने घर के फर्श के लिये व्हाइट या ऑफ व्हाइट मार्बल या पत्थर का चुनाव करना चाहिए । इससे घर में कलर बैलेंस ठीक बना रहता है । साथ ही इससे घर के लोग कई तरह के नुकसान से भी बचे रहते हैं ।
वास्तु टिप्स: जानिए आखिर क्यों रखना चाहिए झाड़ू और पोछे को किचन से दूर
आपको बता दूं कि घर में फर्श पर ज्यादा गहरे या चटकीले प्रिंट वाले कार्पेट का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए । इससे घर में नेगेटिव एनर्जी का फ्लो बढ़ता है और घर की सुख-शांति में भी बाधा आती है । इसलिए फर्श के लिये हल्के रंग के मार्बल का इस्तेमाल करना बेहतर ऑप्शन है ।