वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में फर्श के कलर के बारे में। वास्तु शास्त्र के अनुसार आग्नेय कोण का संबंध अग्नि से बताया गया है और अग्नि का रंग लाल होता है।
वास्तु के अनुसार आग्नेय कोण में फर्श के लिये कोशिश करके इस तरह का पत्थर लगवाना चाहिए, जिसमें लाल रंग का कोई डिजाइन बना हो या फिर इस दिशा के थोड़े-से हिस्से में लाल रंग का पत्थर लगा हो।
अगर ऐसा करना आपके लिए संभव न हो तो आप दक्षिण-पूर्व दिशा के फर्श पर एक लाल रंग का कालीन बिछा सकते हैं। ऐसा करने से आपके जीवन में ऊष्मा बनी रहेगी और आपका व्यापार खूब आगे बढ़ेगा। आपकी जीवन में तरक्की ही तरक्की होगी।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
Vastu Tips: पूर्व दिशा की फर्श पर लगवाएं इस रंग का मार्बल, मिलेगी हर परेशानी से निजात
Vastu Tips: कभी भी इस तरह के मार्बल का न करें इस्तेमाल, घर की सुख-शांति हो सकती है भंग
Vastu Tips: इस दिशा में कभी न रखें बिजली संबंधी उपकरण, होगा अशुभ
Vastu Tips: बिजनेस एकदम रुक गया है तो इस दिशा में कराएं काला रंग, जल्द दिखेगा असर
Vastu Tips: लगातार तरक्की पाने के लिए ईशान कोण की फर्श पर लगवाएं इस रंग का मार्बल