वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए झाड़ू के बारे में अन्य महत्वपूर्ण बातों क बारे में। अगर आप झाड़ू टूट जाने के बाद भी उसे जोड़-तोड़ के अपने घर या ऑफिस में इस्तेमाल में ले रहे हैं तो वास्तु की दृष्टि से ये बिल्कुल गलत है।
झाड़ू टूट जाने के तुरंत बाद ही उसे बदल देना चाहिए। टूटी हुई झाडू से घर की सफाई करना कई तरह की परेशानियों को बुलावा देने वाला है। इसके अलावा झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। इसलिए गलती से भी झाड़ू को कभी पैर नहीं लगाना चाहिए और उसे ऐसे स्थान पर रखना चाहिए, जहां आने-जाने वालों के पैर या नजर उस पर न पड़े। इसके अलावा जिस अलमारी या तिजोरी में आप पैसा या अन्य कीमती सामान रखते हैं, उसके पीछे या उससे सटाकर कभी भी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए। इससे धन की हानि होती है।
अन्य खबरों के लिए करें क्लिक
Vastu Tips: कभी भी इस समय न खरीदे झाड़ू, होगा अशुभ
Vastu Tips: शाम के वक्त घर में लगा रहे हैं झाड़ू तो जरूर ध्यान रखें ये बातें
Vastu Tips: कभी भी इस समय न लगाएं झाड़ू, मां लक्ष्मी हो जाएगी रुष्ट
Vastu Tips: घर या ऑफिस में इस तरह रखें झाड़ू, होगा शुभ
Vastu Tips: घर में भूलकर भी इस दिशा में ना रखें झाड़ू, वरना आ सकती है मुसीबत
Vastu Tips: घर या ऑफिस में इस दिशा में कभी न रखें डस्टबिन, पड़ेगा बुरा असर