वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए नई झाड़ू खरीदने या बदलने के बारे में। घर में पुरानी झाड़ू खराब हो गई है और आप नई झाड़ू खरीदना चाहते हैं तो वास्तु शास्त्र में इसके लिये भी उचित समय दिया गया है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पुरानी झाड़ू को बदलकर नयी झाड़ू इस्तेमाल करने के लिये शनिवार के दिन का चुनाव करना चाहिए। शनिवार को नई झाड़ू का उपयोग करना बेहद शुभ माना जाता है। इसके अलावा झाड़ू को सदैव कृष्णपक्ष में खरीदना उचित रहता है जबकि शुक्लपक्ष में खरीदी गई झाड़ू अच्छी नहीं मानी जाती। इसलिए इस समय में झाड़ू कभी नहीं खरीदनी चाहिए।
अन्य खबरों के लिए करे क्लिक
Vastu Tips: शाम के वक्त घर में लगा रहे हैं झाड़ू तो जरूर ध्यान रखें ये बातें
Vastu Tips: कभी भी इस समय न लगाएं झाड़ू, मां लक्ष्मी हो जाएगी रुष्ट
Vastu Tips: घर या ऑफिस में इस तरह रखें झाड़ू, होगा शुभ
Vastu Tips: घर में भूलकर भी इस दिशा में ना रखें झाड़ू, वरना आ सकती है मुसीबत
Vastu Tips: घर या ऑफिस में इस दिशा में कभी न रखें डस्टबिन, पड़ेगा बुरा असर
Vastu Tips: घर में न लगने दें मकड़ी का जाला, परिवार में होने लगता है कलह