Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Vastu Tips: घर पर भूल कर भी इस तरह से ना रखें झाड़ू वरना होगा धन का नुकसान, जानें इससे जुड़ी अहम बातें

Vastu Tips: घर पर भूल कर भी इस तरह से ना रखें झाड़ू वरना होगा धन का नुकसान, जानें इससे जुड़ी अहम बातें

वास्तु के अनुसार जानें झाड़ू के रख रखाव से संबंधित कुछ अहम बातें।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : September 13, 2020 20:55 IST
Broom
Image Source : INSTAGRAM/OE_BUILDING_GALLERY Broom

घर की साफ सफाई में जिस चीज की जरूरत सबसे ज्यादा पड़ती है वो झाड़ू ही है। झाड़ू लगाने से ना केवल घर की सफाई होती है बल्कि घर से दरिद्रता भी दूर होती है। बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे कि झाड़ू को धन की देवी लक्ष्मी का प्रतीक भी माना जाता है। इसलिए झाड़ू को कहां, कब और कैसे लगाना है। इसके साथ ही इसे किस तरह से रखना है ये जानना भी बहुत जरूरी है। कहा जाता है कि इनमें से एक चूंक भी घर में धन की हानि करा सकती है। इसलिए वास्तु के अनुसार जानें झाड़ू के रख रखाव से संबंधित कुछ अहम बातें।

सूर्यास्त के बाद ना लगाएं झाड़ू

वास्तु शास्त्र के अनुसार शाम को झाड़ू लगाने से मां लक्ष्मी अप्रसन्न हो जाती हैं। इसलिए शाम को झाड़ू नहीं लगाना चाहिए। किसी भी कारणवश आपको रात के समय झाड़ू लगानी भी पड़े तो कुछ बातों को जरूर ध्यान रखना चाहिए। अगर आप किसी कारणवश सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाते हैं तो झाड़ू लगाने के बाद कूड़े या फिर मिट्टी को घर से बाहर ना फेंके। कूड़े को कूड़ेदान या किसी जगह पर इकट्ठा कर दें। माना जाता है कि सूर्यास्त के बाद घर की मिट्टी बाहर फेंकने से लक्ष्मी घर से बाहर चली जाती हैं और घर में दरिद्रता का वास होता है।

इस दिन खरीदे नई झाड़ू

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार नई झाड़ू शनिवार को ही खरीदनी चाहिए।शनिवार को नई झाड़ू का उपयोग करना बेहद शुभ माना जाता है
  • नई झाड़ू कृष्णपक्ष में ही झाड़ू खरीदनी शुभ मानी जाती है
  • शुक्लपक्ष में खरीदी गई झाड़ू अशुभता की निशानी मानी जाती है
  • इसलिए जब भी झाड़ू खरीदें तो कृष्ण पक्ष में ही खरीदें

भूलकर भी किचन में ना रखें झाड़ू

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार साफ-सफाई में काम आने वाली वस्तुओं को किचन से दूर रखना चाहिए
  • किचन में झाड़ू और पोछे को रखना घर में अन्न की कमी को दर्शाता है
  • ऐसा इसलिए क्योंकि झाड़ू और पोछे का संबंध गन्दगी से होती है जिसके चलते किचन में गन्दगी बढ़ती है और किचन में भोजन बनता है और खाया जाता है।सबका घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है
  • घर में अन्न की आपूर्ति को बनाए रखने के लिए झाड़ू को किचन से दूर ही रखना चाहिए
  • ऐसा करने से आपका किचन तो स्वच्छ रहेगा ही साथ ही घर में खुशहाली भी बनी रहेगी

इस तरह ना रखें झाड़ू

  • झाड़ू को खुले में रखना नहीं चाहिए
  • इस बात का ध्यान रखें कि झाड़ू कभी भी खड़ी ना रखें
  • खड़ी झाड़ू रखने से घर में दरिद्रता का वास होता है
  • झाड़ू को हमेशा ज़मीन पर लेटा कर रखना चाहिए

इस दिशा में रखें झाड़ू

  • वास्तु में झाड़ू की उचित दिशा दक्षिण-पश्चिम या पश्चिम बताई गई है
  • माना जाता है कि इस दिशा में झाड़ू रखने से नेगेटिव एनर्जी नहीं फैलती
  • झाड़ू कभी भी ईशान कोण यानि उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखनी चाहिए
  • ऐसा करने से घर में भगवान का आगमन नहीं होता
  • दक्षिण या दक्षिण- पश्चिम दिशा में झाड़ू रखना शुभ माना जाता है 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement