Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Vastu Tips: घर में नहीं रखना चाहिए टूटा हुआ आइना, जानिए वजह

Vastu Tips: घर में नहीं रखना चाहिए टूटा हुआ आइना, जानिए वजह

घर में आइना लगाना वैसे तो शुभ होता है, लेकिन टूटा या खराब आइना अशुभ फल देने वाला होता है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : May 16, 2020 6:22 IST
वास्तु टूटा हुआ आइना
Image Source : INSTRAGRAM/CBS.SICHT.DER.DINGE/ वास्तु टूटा हुआ आइना

वास्तु शास्त्र में कल आचार्य इंदु प्रकाश स बताया था कि किन-किन दिशाओं में आइना नहीं लगाना चाहिए और आज उनसे जानें टूटे या खराब आइने को घर में न रखने के बारे में। घर में आइना लगाना वैसे तो शुभ होता है, लेकिन टूटा या खराब आइना अशुभ फल देने वाला होता है।

ऐसे आइने को घर में रखने से पॉजिटिव वाइब्रेशन कम होती जाती है और निगेटिव वाइब्रेशन कम हो जाती है क्योंकि टूटे हुए आइने पर पड़ने वाली रोशनी नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है जिसका सीधा असर घर के सदस्यों पर पड़ता है। आइने को टूटने पर घर के बाहर फेंक देना चाहिए।

वास्तु टिप्स: घर की इस दिशा में कभी ना लगाएं आइना, होगा भारी नुकसान 

जब कोई आइना अचानक से टूट जाता है तो इसका मतलब है कि घर पर आई कोई बड़ी मुसीबत इस आइने पर टल गई है इसलिए इसे बाहर फेंक देना चाहिए। किन-किन जगहों पर आइना लगाना अशुभ माना जाता है, इसके बारे में हम आपको कल बतायेंगे। 

Vastu Tips: वास्तु दोष से बचने के लिए कहां और कैसा लगाना चाहिए आईना 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement