Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Vastu Tips: ऑफिस में रखें तीन टांगों वाला मेंढक, होगी दिन गुनी रात चौ़गुनी तरक्की

Vastu Tips: ऑफिस में रखें तीन टांगों वाला मेंढक, होगी दिन गुनी रात चौ़गुनी तरक्की

वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश चर्चा करेंगे फेंगशुई के मेंढक के बारे में। यह हमारे वास्तु को अच्छा करने के लिए कैसे उपयोगी है

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : January 06, 2020 9:47 IST
Fengshui frog- India TV Hindi
Fengshui frog

वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश चर्चा करेंगे फेंगशुई के मेंढक के बारे में। यह हमारे वास्तु को अच्छा करने के लिए कैसे उपयोगी है । फेंग शुई के यह तीन पैरों वाला मेंढक जिसके आगे दो पैर और पीछे की तरफ एक पैर होता है साथ ही इसके मुंह में एक सिक्का भी दबा होता है | 

फेंग शुई के अनुसार इसे जिन चैन (Jin Chan) कहा जाता है और अंग्रेजी भाषा में इसे मनी टॉड (Money Toad or Money Frog) कहा जाता है | इस मेंढक को तिजोरी के पास स्थापित करने से आर्थिक स्थिति अच्छी होती है | यह घर में रहने वालों की सेहत भी अच्छी रखता है और बिमारियों को दूर करता है | भाग्य अच्छा नहीं हो तो यह आपके भाग्य को भी बेहतर करने में मदद करता है | 

राशिफल 6 जनवरी: मेष राशि के जातकों को मिलेगा रूका हुआ पैसा, जानें अन्य राशियों का हाल

अगर आप आपना व्यापर करते हैं, तो आपको इसे अपने ऑफिस में स्थापित करना चाहिए जिससे आपके व्यापर में बरकत होगी | ऐसा करने से आपको इसका पूर्ण लाभ मिलेगा और आपका वस्तु अच्छा हो जायेंगा | इसके अलावा यह जरूर ध्यान रखें कि आप एक से ज्यादा मेंढक स्थापित करना चाहते हैं तो हमेशा 3, 6 या 9 मेंढक स्थापित करें और इससे ज्यादा ना करें क्योंकि ऐसा करना लाभ नहीं देगा और इनकी स्थापना ऐसे करें की कोई भी 2 यंत्रों का मुख एक ही दिशा की ओर ना हो और कभी भी इसे जमीन पर ना रखकर ज़मीन से थोड़ी ऊँचाई पर रखें।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement