वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानें फर्नीचर के बारे में। घर की सुंदरता बढ़ाने में फर्नीचर का खास योगदान होता है और इसके लिये आप काफी पैसा भी खर्च करते हैं, लेकिन कई बार महंगा और डिजाइनर फर्नीचर भी हमारे घर में वास्तुदोष का कारण बन जाता है। अतः आज हम आपको बतायेंगे कि किस दिन फर्नीचर खरीदना आपके लिये शुभ रहेगा या किस दिन आपको फर्नीचर के लिये लकड़ी खरीदनी चाहिए और किस दिन इसे खरीदना आपके लिये अशुभ रहेगा।
वास्तु के अनुसार मंगलवार, शनिवार, अमावस्या और पंचक नक्षत्रों के दौरान फर्नीचर या लकड़ी नहीं खरीदनी चाहिए। इन दिनों को छोड़कर आप किसी भी दिन फर्नीचर खरीद सकते हैं। इसके अलावा यह भी ध्यान रखें कि वह फर्नीचर किस पेड़ की लकड़ी का बना हुआ है।
Vastu Tips: भगवान विष्णु को चढ़ाएं तुलसी और आंवला, होगे प्रसन्न
वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी सकारात्मक ऊर्जा वाले पेड़ की लकड़ी ही उपयोग में लानी चाहिए। शीशम, नीम, अशोक, सागवान, साल और अर्जुन, ये सभी शुभ फल देने वाले होते हैं।
घर या ऑफिस के ईशान कोण में डस्टबिन रखना माना जाता है अशुभ, पैसों की बढ़ोत्तरी में होगी कमी