वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए घर की छत पर रखे फालतू सामान, यानि कबाड़े की। क्या हमें घर की छत पर फालतू सामान रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की छत पर कोई भी फालतू सामान या कबाड़ा नहीं रखना चाहिए।
ऐसा करने से परिवार के सदस्यों के मन और मस्तिष्क पर नकारात्मक असर पड़ता है और पितृ दोष भी लगता है। पूरे घर का माहौल खराब हो जाता है। साथ ही यह आपके घर में कलह का कारण भी बन सकता है। तो आपके घर में यदि बिना उपयोग का फालतू सामान बहुत समय से पड़ा है तो उसे घर के बाहर करिए, लेकिन अगर आपके घर में ऐसा कोई सामान है जो उपयोगी तो है परंतु अभी उसका कोई काम नहीं है तो ऐसी चीजों को ऐसे ही कहीं भी न पटके, उन्हें व्यवस्थित ढंग से एक जगह पर रख दें।
अन्य संबंधित खबरों के लिए करे क्लिक
राशिफल 5 जनवरी: सिंह राशि के जातकों को नए बिजनेस में मिलेगा मुनाफा, जानिए अन्य राशियों का हाल
Vastu Tips: घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रखें यह मछली, सुख-समृद्धि में होगी वृद्धि
Vastu Tips: इस दिशा में न कराएं सफेद रंग, बिजनेस में आएगी अड़चने
Vastu Tips: कभी भी दक्षिण-पूर्व दिशा में न कराएं इस रंग का पेंट, होगा अशुभ
Vastu Tips: आग्नेय कोण में कराएं इस रंग का पेंट, बिजनेस में बढ़ोत्तरी के साथ मिलेंगे ये लाभ