वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए घर की तिजोरी के बारे में। तिजोरी हमारे लिए बड़ी खास होती है तो इसे रखने की जगह भी खास और बड़ी सोच-समझकर तय करनी चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि आप चाहें कितना ही पैसा कमा लें लेकिन फिर भी आपकी तिजोरी में बरकत नहीं होती। इस परेशानी से बचने के लिए तिजोरी को सही दिशा में रखना बहुत जरूरी है।
तिजोरी को या तो दक्षिण दिशा की तरफ दीवार से सटाकर रखें जिससे इसका मुंह उत्तर की ओर खुले या फिर पश्चिम दिशा में रखे जिससे यह पूर्व की ओर खुलेगी।
शास्त्रों के अनुसार उत्तर दिशा के स्वामी कुबेर और पूर्व दिशा में इंद्र देव का वर्चस्व माना जाता है। इन दोनों दिशाओं में तिजोरी का मुंह खुलने से पैसों की बढ़ोतरी होगी और परिवार में भी खुशहाली का वातावरण बना रहेगा। लेकिन ध्यान रहे कि तिजोरी का मुंह दक्षिण दिशा की तरफ कभी भी न हो। क्योंकि ये दिशा यम की दिशा है और इस दिशा में तिजोरी का मुंह खुलना मतलब परेशानियों को बुलावा देना है।
अन्य सबंधित खबरों के लिए करें क्लिक
Vastu Tips: बच्चे पढ़ाई-लिखाई में हैं कमजोर तो घर पर लाएं ये खास यंत्र, बौद्धिक क्षमता होगी मजबूत
Vastu Tips: बेडरूम में लगाएं इस तरह के तोते की तस्वीर, दाम्पत्य जीवन में बनी रहेगी मधुरता
Vastu Tips: घर की इस दिशा में लगाएं तोते की तस्वीर, मिलेगा शुभ फल
Vastu Tips: घर में इस दिशा में लगाएं विंड चाइम, हमेशा रहेगी बरकत