- वास्तु शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि जब भी आप अपने बेड के लिए बेडशीट या फिर तकिया लाए या रखा हो तो वह साधारण होनी चाहिए। ज्यादा कलर या फिर डिजाइन नही होना चाहिए। इससे आपको बैचेनी हो सकती है।
- वास्तुशास्त्र के अनुसार माना जाता है कि अपने बेडरूम में कभी भी मंदिर या फिर किसी पूर्वज की फोटो न लगाए। इससे आपके घर में दरिद्रता आती है।
- वास्तुशास्त्र के अनुसार माना जाता है कि अपने बेडरूम में ऐसे तस्वीर नहीं लगाना चाहिए जिससे कि आपको तनाव हो सकता हैं या फिर आप पिछली जिंदगी के बारें में सोचने लगे। इसलिए अपने बेडरूम पर हिसंक पशुओं, महाभारत से संबंधी तस्वीर या फिर कोई डरावनी तस्वीर न लगाएं ये अशुभ मानी जाती हैं। अगर आपको तस्वीर लगानी है तो कोई सुंदर तस्वीर या पेंटिग लगाएं ये शुभ मानी जाती हैं।