वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए खाने में उपयोग होने वाली सबसे खास चीज़ नमक के बारे में। नमक हमारे रसोईघर में सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखता है, लेकिन नमक सिर्फ खाने में ही काम नहीं आता बल्कि इसके और भी कई फायदे हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक का संबंध पूरे घर की सुख-समृद्धि से जुड़ा हुआ है। चुटकी भर नमक से बहुत-सी समस्याओं का हल आसानी से निकल सकता है। सबसे पहले घर से नकारात्मकता हटाने और दरिद्रता दूर करने के लिये उपाय।
प्रतिदिन पोंछा लगाते समय पानी में थोड़ा-सा साबुत खड़ा नमक, यानि समुद्री नमक मिलाना चाहिए। इस उपाय से घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है और माहौल में शांति बनी रहती है, लेकिन ध्यान रहे कि सप्ताह में एक बार गुरुवार को यह उपाय करने से बचना चाहिए।
अन्य संबंधित खबरों के लिए क्लिक करे
Vastu Tips: होटल में कैशियर के बैठने की जगह और बिजली व्यवस्था के लिए चुनें ये दिशा, मिलेगा लाभ
Vastu Tips: होटल की सीढ़ियां और लिफ्ट के लिए इस दिशा का करें चुनाव
Vastu Tips: होटल में ईशान कोण सहित इस दिशा पर बनवाएं स्विमिंग पूल, होगी समृद्धि
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर या होटल में इस दिशा में रखें पानी की टंकी, होगा शुभ
Vastu Tips: होटल का मुख्य द्वार ईशान कोण सहित इस दिशा पर बनवाएं, होगा शुभ