धर्म डेस्क: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र एक ऐसा शास्त्र है जिसके हिसाब से हम लोग हर चीज करते है। जिससे कि घर में खुशहाली आए, धन की कमी न हो साथ ही परिवार के किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या न हो। इसके कारण हम वास्तु के अनुसार हर चीज को उठा कर रखते है, लेकिन क्या आप जानते है कि घर में लगाएं गए तस्वीरों से भी आपके जीवन में काफी प्रभाव पड़ता है। इससे आपकी लाइफ में सुख-शांति भी आ सकती है। जानिए वास्तु के अनुसार घर पर किस जानवर की तस्वीर किस दिशा में लगाने से मिलेगा लाभ।
वास्तु में ड्रैगन को चार मुख्य प्राणियों में से एक माना जाता है- कछुआ, लाल पक्षी, सफेद बाघ और चौथा ड्रैगन। ड्रैगन ऊर्जा का प्रतीक है। यह सौभाग्य को बढ़ाने के लिए अच्छा माना जाता है इसलिए घर में ड्रैगन की मूर्ति या उसका कोई चित्र जरूर रखना चाहिए।
ड्रैगन की मूर्ति या तस्वीर को चुनते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आप लकड़ी, चीनी मिट्टी या फिर क्रिस्टल का ड्रैगन खरीद सकते हैं. लेकिन मैटल और सोने का ड्रैगन अच्छा नहीं माना जाता। मिट्टी के फूलदान पर बना हरे रंग का ड्रैगन भी शुभ माना जाता है। इसे आप किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं, इसके अलावा ड्रैगन के जोड़ों की तस्वीर भी लगा सकते हैं। घर की समृद्धि को बढ़ाने के लिए ड्रैगन का जोड़ा सबसे अच्छा तरीका है।
ये भी पढ़ें: