होटल के वेटिंग रूम या लॉबी और कॉंफ्रेस हॉल के बारे में। आपने देखा होगा बड़े-बड़े होटलों में कमरों के अलावा अलग से जगह छोड़ी जाती है जहां बहुत से लोग एक साथ बैठ सकते हैं और बाते कर सकते हैं या फिर कोई मीटिंग अरेंज कर सकते हैं। इन जगहों को वेटिंग रूम या कॉंफ्रेस हॉल कहते हैं जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कि दिशा में लॉबी या वेटिंग रूम होना है बेहतर।
होटल में वेटिंग रूम या लॉबी के लिये बाहर बगीचे में भी जगह छोड़ी जा सकती है या फिर होटल के अंदर ही एक बड़ हॉल जितना स्पेस छोड़ दिया जाता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार वेटिंग रूम या लॉबी के लिये उत्तर या पूर्व दिशा का चुनाव करना बेहतर ऑप्शन होता है। इसके अलावा कॉफ्रेंस हॉल के लिये उत्तर, पूर्व और ईशान कोण का चुनाव करना अच्छा रहता है।
Happy Chhath Puja 2019: इस खास मैसेज, कोट्स से दें अपने करीबियों और दोस्तों को छठ पूजा की शुभकामनाएं