धर्म डेस्क: वास्तु शास्त्र में हर चीज का उपाय बताया गया है। जिससे कि आपको सफलता प्राप्त हो। कई बार होता है कि हम कोई बिजनेस शुरु करते है लेकिन कई कारण हमारा बिजनेस घाटे में चला जाता है या फिर बंद हो जाता है। लेकिन हमें समझ नहीं आता है कि आखिर ऐसा हुआ क्यों?
हम आपको बता दें कि कई बार ये आपके ऑफिस में मौजूद चीजों के कारण होता है। जी हां वास्तु के अनुसार एक-एक चीज से हमारे जीवन में बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है लेकिन हम इस बात को अनदेखा कर देते है। (Hartalika Teej 2018: 12 सितंबर को हरतालिका तीज, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि )
आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार हमारे ऑफिस में मौजूद रखी हर एक चीज सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालते है। ऐसे ही आपके केबिन में रखी कुर्सी और कालीन भी फर्क डालती है। जानिए राशिनुसार किस रंग की कुर्सी और कालीन केबिन में लगाएं।( घर पर इस दिशा पर न रखें गमले, होगा नुकसान )
मेष राशि: आपको अपने केबिन में लाल रंग के कुर्सी कालीन रखने चाहिए।
वृष राशि: आपको अपने केबिन में सफेद रंग के कुर्सी कालीन रखने चाहिए।
मिथुन राशि: आपको अपने केबिन में हरे रंग के कुर्सी कालीन रखने चाहिए।
कर्क राशि: आपको अपने केबिन में व्हाइट या ऑफ व्हाइट कलर के कुर्सी कालीन रखने चाहिए।
सिंह राशि: आपको अपने केबिन में ऑरेंज कलर के कुर्सी कालीन रखने चाहिए।
कन्या राशि: आपको अपने केबिन में हरे रंग के कुर्सी कालीन रखने चाहिए।
तुला राशि: आपको अपने केबिन में सफेद रंग के कालीन रखने चाहिए।
वृश्चिक राशि: आपको अपने केबिन में लाल रंग के कुर्सी कालीन रखने चाहिए।
धनु राशि: आपको अपने केबिन में हल्के पीले रंग के कुर्सी कालीन रखने चाहिए।
मकर राशि: आपको अपने केबिन में काले या नीले रंग के कुर्सी कालीन रखने चाहिए।
कुंभ राशि: आपको भी अपने केबिन में काले या नीले रंग के कुर्सी कालीन रखने चाहिए।
मीन राशि: आपको अपने केबिन में यैलो कलर के कुर्सी कालीन रखने चाहिए।