वास्तु शास्त्र में कल हमने बात की थी कि घड़ी को तकिए के नीचे रखकर नहीं सोना चाहिए, इससे नकारत्मकता आती है और आज हम बात करेंगे कि घर में किस आकृति की घड़ी लगानी चाहिए। किस तरह की घड़ी लगाने से घर में अच्छा माहौल रहता है और किससे बुरा।
घर की दीवार पर पेंडुलम वाली घड़ी लगाने से लाभ होता है। दीवार पर पेंडुलम वाली घड़ी लगाने से समय अच्छा बना रहता है और जीवन से तकलीफें दूर होती हैं। पेंडुलम वाली घड़ी को घर के ड्राइंग रूम में लगाना चाहिए। इसके साथ ही घड़ी का सही आकार होना भी जरूरी है। वास्तु शास्त्र के अनुसार गोल, चौकोर, अंडाकार या आठ व छः भुजाओं वाली घड़ी लगानी चाहिए. इससे सकारात्मकता बढ़ती है इसलिए घड़ी खरीदते समय घड़ी के आकार का पूरा ख्याल रखें।