नई दिल्ली: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र एक ऐसा शास्त्र है जिसके हिसाब से हम लोग हर चीज करते है। जिससे कि घर में खुशहाली आए, घन की कमी न हो साथ ही परिवार के किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या न हो। इसके कारण हम वास्तु के अनुसार हर चीज को उठा कर रखते है।
हम अपने घर में ऐसे चीजे रखते है या लाते है। जिससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा निकल कर सकारात्मक ऊर्जा आए। हम सभी चाहते है कि हमारा जीवन में कभी खुशियों की कमी न हो। साथ ही परिवार के किसी भी सदस्य को कोई बीमारी या अन्य समस्या न हो। इसके लिए हम हमेशा जागरुक रहते है।
ये भी पढ़े- पति की दीर्घ आयु के लिए ऐसे करें करवा चौथ में पूजा, शुभ मुहूूर्त
वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ उपाय अपनानें से कई समस्याओं से निजात मिल जाती है। जानिए वास्तुशास्त्र के किन उपायों से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। साथ ही वास्तुदोष कम हो जाए। जानिए इन उपायों के बारें में।
- घर और ऑफिस में एक्वेरियम रखने से धन और भाग्य में वृद्धि होती है। इस एक्वेरियम में कम से कम आठ सुनहरी मछलियां और एक काले रंग की मछली जरूर रखें। माना जाता है कि इससे आपके ऊपर आई विपत्ति को वो अपने ऊपर ले लेती है।
- अगर आप चाहते है कि आपके घर में हमेशा लक्ष्मी का वास हो, तो अपने घर की तिजोरी या अलमारी में हल्दी की गांठ, दाल चीनी की छाल रखें। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़े- सीता हरण नही और इन वजहों से मारा गया दशानन रावण
अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में