आचार्य इंदु प्रकाश आज वास्तु शास्त्र में बताएंगे खिड़की के सामने अगर कोई डिश, एंटीना या अन्य कोई चीज लगी हो तो क्या होता है?
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की खिड़की के सामने कभी भी किसी प्रकार की डिश या एंटीना नहीं लगा होना चाहिए। घर की खिड़की के सामने डिश या एंटीना लगे होने से इसका नकारात्मक और सीधा असर आपके बच्चों पर पड़ता है, जिसके चलते उनकी पढ़ाई और स्वास्थ्य में बाधा उत्पन्न हो सकती है। इसलिए घर की खिड़की के सामने इस तरह की चीजों को लगाने से अवॉयड करना चाहिए।
इसके अलावा घर की खिड़कियां हो या दरवाजे, कभी भी टूटे-फूटे नहीं होने चाहिए अन्यथा घर के सदस्यों के जीवन में आर्थिक संकटों बने रहते हैं और सब परेशान रहते हैं अगर घर में ऐसी कोई टूटी-फूटी या बिगड़ी हुई खिड़की या दरवाजा नहीं होना चाहिए। अगर है भी तो उसे तुरंत ठीक करवा लें।
Karva Chauth 2019: 17 अक्टूबर को है करवा चौथ, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और चंद्रोदय का समय
Vastu Tips: मुख्य द्वार की खिड़की हमेशा अंदर की ओर खुलना माना जाता है शुभ