इसीलिए अपने घर या ऑफिस के प्रवेश द्वार में हरे भरे पेड-पौधे लगाना चाहिए। साथ ही जिस बात का ध्यान रहे कि पेड-पैधे सुखे हुए न हो साथ ही कटीले या फिर नुकीले न हो। ऐसे पौधे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाते है।
तिजोरी और अनाज रखने वाली जगह में लगाएं आईना
आईना जिसे सच का रूप माना जाता है । इसे घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। साथ ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किस जगह आप आईना लगा रहे है। जब आप आपनी तिजोरी में या फिर अनाज वाले कमरें में आईना लगा रहे हो तो इस बात का ध्यान रखे कि तिजोरी या फिर अनाज में नीचे या फिर ऊपर की आईना लगाएं। ऐसा करने से आमदनी कई गुना बढ जाती है साथ ही यह शुभ फल भी देता है।
ये भी पढ़े- वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में लगाएं ये पेड-पौधें, नही होगी धन की कमी
अगली स्लाइड में पढ़े और बातों के बारें में