- वास्तु के अनुसार सीढ़ियों के नीचे कभी भी किचन या बाथरुम नही बनवाना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है। जिससे आपके घर में धन की कमी और धन एकत्र करने में काफी परेशानी आती है।
- अगर किसी वास्तु सलाहकार के अनुसार आपके घर में सीढ़ियों के ठीक नीचे भी बाथरूम की दिशा सही बैठ रही हो, तब भी इसे ना बनवाएं। कोशिश करें कि वास्तु के अनुसार इसे और कही बनवाएं। वास्तु शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि सीढ़ियों के नीचे बाथरूम होने से घर की आर्थिक स्थिति को कमज़ोर बनानें के साथ-साथ परिवार वालों की सेहत पर भी फर्क पडता है।
- इसके अलावा कभी भी सीढ़ियों के नीचें की जगह को खाली न रखें। इसे आप किसी भी तरह यूज करें। जैसे कि वहां स्टोर रूम बनवा दें या फिर कोठरी नुमा कमरा बनवा दें।
ये भी पढ़े- 131 साल बाद दीपावली पर ऐसा दुर्लभ योग, घर आएगी सुख-समृद्धि.