धर्म डेस्क: सभी व्यक्ति चाहते है कि जीवन में वह हमेशा कामयाब हो। जिसके लिए वह कोई भी काम कर सकता है। इसी कामयाबी के खुमार में वह यह भूल जाता है कि वह जो कर रहा है कि सही है कि गलत। कभी-कभी कामयाबी की चाह में वह गलत रास्तें में चला जाता है। जो कि धर्म और दूसरों की नजर में गलत माना जाता है।
ये भी पढ़े-
इस कामयाबी के लिए वह मार्ग से ज्यादा सफलता को महत्व देता है। जिसके काकण एक न एक दिन उसे अपनी कामों के लिए शर्मिंदा होना पडता है। इसी तरह हम ऐसे कुछ काम कर देते है जिससे हमारा पूरा जीवन बरबाद हो जाता है। इस बारें में वाल्मिकी ने रामायण में बताया है कि ऐसे कौन से काम है जो करने से आपका जीवन बरबाद हो सकता है।
दोस्त या परिवार के साथ कपट करना
माना जाता है कि विश्वास दुनिया में किसी रिश्ते में मजबूती लाने के लिए सबसे बड़ी चीज है। अगर आप पर कोई विश्वास करता है तो उसको कभी भी धोखा न दें। वह हमारे सबसे बडे हितैषी होते है। इन लोगों के साथ कपट कर थोडे दिन तो खुश रह सकते है, लेकिन एक समय बाद आपको इसका फल भोगना मिलेगा। साथ ही ऐसा करने से आपसे भगवान भी रुष्ट हो जाते है। जिससे आपको कई परेशानी और दुखों का सामना करना पडेगा।
दूसरों का धन चुराना
अगर आपकी किसी का धन छल-कपट या फिर चोरी कर लेते है। तो आपने जीवन में जितने पुण्य काम किए है। उन सभी का नाश हो जाता है। साथ ही चुपाए गए धन से ज्यादा आपका नुकसान हो जाता है। साथ ही आपको ऐसे काम करने के साथ देने वाले व्यक्ति को ताम्रिक नामक नरक में जाना पडता है।
अगली स्लाइड में पढ़े और कौन सा कान नहीं करना चाहिए