नई दिल्ली: 11 नवंबर को वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत भी है। हर माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत किया जाता है | हमारी संस्कृति में भगवान गणेश को प्रथम पूजनीय का दर्जा दिया गया है | किसी भी देवता की पूजा से पहले श्री गणेश की पूजा का विधान है और आज तो स्वयं गणपति जी का ही दिन है | श्री गणेश को चतुर्थी तिथि का अधिष्ठाता माना गया है | आज के दिन इनकी कृपा से हर तरह के संकटों से छुटकारा मिलता है, सारे काम बनते हैं और सुख-समृद्धि व धन-धान्य में बढ़ोतरी होती है। अतः आज वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी के दिन इन सब चीज़ों का लाभ पाने के लिये आपको कौन-से उपाय करने चाहिए, आज हम इसकी चर्चा करेंगे -
अगर आपके परिवार का कोई सदस्य कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां झेल रहा है, जिसके कारण उसके काम पर भी असर पड़ रहा है, तो आज के दिन पीले रंग के कपड़े में 11 नागकेशर के जोड़े और 5 गोमती चक्र लेकर एक पोटली बांध लें और बीमार व्यक्ति के सिराहने पर बिस्तर के नीचे रख दें। ऐसा करने से बीमार व्यक्ति की सेहत में जल्द ही सुधार देखने को मिलेगा। जब वह ठीक हो जाये, तो दोनों चीज़ों को बहते जल में प्रवाहित कर दें। बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार मेष राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है |
अगर आप अपने दाम्पत्य जीवन को सुखी बनाये रखना चाहते हैं, तो आज के दिन सुबह के समय स्नान के बाद, साफ कपड़े पहनकर श्री गणेश जी को दूर्वा की सात गाठें अर्पित करें | साथ ही भगवान को मोदक या बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं | आज के दिन ऐसा करने से आपका दाम्पत्य जीवन सुखी बना रहेगा | बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार वृष राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है।
अगर आप आज के दिन कोई इंटरव्यू देने जा रहे हैं, तो आज के दिन सबसे पहले सुबह उठकर स्नान आदि के बाद गणेश जी की विधिपूर्वक पूजा करें और पूजा के समय एक हल्दी की गांठ रख लें | जब पूजा सम्पूर्ण हो जाये, तो उस हल्दी की गांठ को अपनी जेब में रखकर इंटरव्यू देने जायें | आज के दिन ये खास उपाय करने से आपका काम जरूर बनेगा | बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार मिथुन राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है |
अगर आप समाज में अपना गौरव बढ़ाना चाहते हैं, तो आज के दिन लाल चंदन लेकर, उसमें थोड़ा-सा गुलाब जल मिलाकर गणेश जी को तिलक लगाएं | उसके बाद अपने मस्तक पर भी वही तिलक लगाएं, लेकिन ध्यान रहे कि भगवान को दाहिनी हाथ की अनामिका, यानी तीसरी उंगली से तिलक लगाना चाहिए और खुद के मध्यमा उंगली से तिलक लगाना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से समाज में आपका गौरव बढ़ेगा | बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार कर्क राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है |
अगर आपकी कोई ऐसी इच्छा है, जो बहुत दिनों से किसी वजह से पूरी नहीं हो पा रही है, तो आज के दिन एक सूखा नारियल लेकर उसे ऊपर से गोलाई में काटकर उसके अंदर अपनी पसंदीदा मिठाई रख दें और उस पर नारियल के कटे हुए भाग को ढक्कर, उस पर मौली लपेटकर भगवान को अर्पित करें | आज के दिन ऐसा करने से आपकी इच्छा जल्द ही पूरी होगी | बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार सिंह राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है |
अगर आपके पास पैसा स्थायी रूप से नहीं टिकता, आते ही किसी न किसी काम में खत्म हो जाता है, तो आज के दिन 11 कौड़ियां लें और उन्हें हल्दी से रंगकर गणेश पूजा के समय रख दें | फिर पूजा सम्पूर्ण होने के बाद इन कौड़ियों को एक पीले रंग के कपड़े में बांधकर अपनी पैसों की जगह पर या तिजोरी में रख लें | आज के दिन ऐसा करने से आपका पैसा आपके पास रूकने लगेगा | बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार कन्या राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है
अगर आपके घर की खुशहाली को किसी की नजर लग गयी है और परिवार के सदस्यों में अनबन रहती है, तो आज के दिन श्री गणेश की पूजा से पहले एक लोटा जल लेकर, उसमें गंगाजल मिलाकर दुर्वा से पूरे घर में छींटे मारें | फिर जल छिड़कने के बाद जो पानी बच जाये, उससे सूर्य भगवान को नमस्कार करते हुए अर्घ्य दें | आज के दिन ऐसा करने से आपके घर की खुशियां फिर से बहाल होगी | बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार तुला राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है।
अगर आपके बिजनेस की गति कुछ थम गई है और आपको बिजनेस में लाभ नहीं मिल पा रहा है, तो आज के दिन गणेश जी को दुर्वा के साथ ही गुड़हल के फूलों से बनी माला भी चढ़ायें। आज के दिन ऐसा करने से आपकी बिजनेस की गति निरंतर आगे बढ़ेगी और आपको बिजनेस में लाभ मिलेगा | बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार वृश्चिक राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है।
अगर ऑफिस में आपकी किसी से ज्यादा नहीं बनती, आपसे कोई ठीक ढंग से बात नहीं करता, तो आज के दिन दूर्वा से बने गणेश जी की छोटी-सी मूर्ति अपने मंदिर में स्थापित करें और उनकी विधि-पूर्वक पूजा करें | ऐसा करने से ऑफिस में आपकी सबसे बनने लगेगी और लोग आपसे ढंग से बात करने लगेंगे। बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार धनु राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है।
अगर जीवनसाथी के साथ आपकी पहले जैसी मधुरता नहीं रही और घर में सुख-शांति का अभाव हो गया है, तो आज के दिन गणेश पूजा के समय भगवान को लाल सिंदूर चढ़ाएं। साथ ही घी और गुड़ का भोग लगाएं | आज के दिन ऐसा करने से जीवनसाथी के साथ मधुरता बढ़ेगी और घर में सुख-शांति बनी रहेगी। बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार मकर राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है।.
अगर आप अपने आर्थिक पक्ष को पहले की अपेक्षा और ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं, तो आज के दिन शाम के समय भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने कपूर का दीपक जलाएं और आसन बिछाकर बैठ जायें। फिर गणपति जी के इस मंत्र का एक माला, यानी 108 बार जप करें। मंत्र है -'ऊँ गं गणपतये नमः'
आज के दिन ऐसा करने से आपका आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा और अधिक मजबूत होगा | ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार कुंभ राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है ।
Chhath Puja 2018: 11 नवंबर से नहाय-खाए के साथ छठ पर्व शुरु, जानें पूजा विधि और संपूर्ण व्रत कथा
Chhath Recipe 2018: घर पर ऐसे आसानी से ठेकुआ बनाकर मनाएं छठ का पर्व