इस दिन तिल के लड्डू खाने के पीछे क्या है वजह
मकर संक्राति पर तिल के लड्डू खाने की परंपरा है। तिल और गुड के बने लड़्डू का सेवन इस दिन किया जाता है। इसके पीछे भी वैज्ञानिक दृष्टिकोण है। इसके अनुसार तिल और गुड हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इससे हमारे शरीर को उर्जा और गर्माहट मिलती है। इसका सेवन करने आपके शरीर में गर्माहट आएगी। जिससे आपक ठंड से बच सकते है।
इस दिन गंगा स्नान तकरने से मिलता है पुण्य
मकर संक्राति पर गंगा स्नान करने की भी परपंरा है माना जाता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से पुण्य मिलता है और इंसान मानसिक और शारीरिक रुप से स्वस्थ्य रहता है। साथ ही पुराणों के अनुसार माना जाता है कि इस दिन स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है।