Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. श्रावण मास के मंगलवार को करें हनुमान जी के इन पांच मंत्रों का जाप, बनेंगे हर बिगड़े काम

श्रावण मास के मंगलवार को करें हनुमान जी के इन पांच मंत्रों का जाप, बनेंगे हर बिगड़े काम

श्रावण मास के मंगलवार के दिन हनुमान जी की उपासना करने से आपको मंगल के शुभ फल तो प्राप्त होंगे ही, साथ ही आपको भगवान शिव की कृपा भी प्राप्त होगी। जानिए कौन से मंत्र का जाप करने से मिलेगा शुभ फल।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : July 06, 2020 19:01 IST
भगवान हनुमान
Image Source : INSTAGRAM/_HANUMAN_JI_LOVER भगवान हनुमान 

श्रावण कृष्ण पक्ष की उदया तिथि द्वितीया और मंगलवार का दिन है | द्वितीया तिथि आज सुबह 9 बजकर 3 मिनट तक रहेगी | श्रावण मास में जितना महत्व सोमवार का होता है, उतना ही मंगलवार का भी होता है | श्रावण के मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष विधान है | श्री हनुमान भगवान शिव के रूद्र अवतारों में से एक हैं | लिहाजा श्रावण मास के मंगलवार के दिन हनुमान जी की उपासना करने से आपको मंगल के शुभ फल तो प्राप्त होंगे ही, साथ ही आपको भगवान शिव की कृपा भी प्राप्त होगी | मंगलवार के दिन मंत्र महार्णव में दिये गये श्री हनुमान के 5 विशेष मंत्रों के बारे आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए।  इन मंत्रों का जाप करके सभी राशि वाले लोग लाभ उठा सकते हैं, ये किसी व्यक्ति विशेष के लिये नहीं है |

पहला मंत्र 

अगर आप किसी मुकदमे में उलझे हुए हैं, या आप ऑफिस में बैक बाइटिंग से परेशान हैं, रिश्तेदारों से परेशान हैं, अपने पड़ोसियों से परेशान हैं या अन्य किसी दुश्मन से परेशान हैं, तो मुकदमे में जीत हासिल करने के लिये, ऑफिस में बैक बाइटिंग से बचने के लिये और अपने दुश्मनों से छुटकारा पाने के लिये आज के दिन आपको हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए | मंत्र इस प्रकार है-

ॐ नमो भगवते पंचवदनाय पूर्वकपिमुखाय ठं ठं ठं ठं ठं सकल शत्रु संहारकाय स्वाहा ||

स्वभाव के विपरीत काम करने पर मनुष्य को भुगतना पड़ता है ये अंजाम, कई बार कोशिश करने पर भी होता है यही हश्र

दूसरा मंत्र

अगर आपको जीवन में किसी प्रकार की परेशानी है या आप किसी बात को लेकर बहुत चिंतित है, तो उस चिंता से छुटकारा पाने के लिये या अपनी परेशानी को दूर करने के लिये आज के दिन आपको हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए | मंत्र इस प्रकार है-  

ॐ नमो भगवते पंचवदनाय दक्षिणमुखाय करालवदनाय नरसिंहाय ॐ ह्रां ह्रीं ह्रूं ह्रें ह्रौं ह्रः सकल भूत प्रमथनाय स्वाहा ||

तीसरा मंत्र

अगर आपको लगता है कि आपके आस-पास निगेटिविटी बहुत अधिक हो गई है, तो उस निगेटिविटी को अपने पास से दूर करने के लिये आज के दिन आपको हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए | मंत्र है-

ऊँ नमो भगवते पंचवदनाय पश्चिमुखाय गरुडाननाय मं मं मं मं मं सकल विषहराय स्वाहा।।

राशिफल 7 जुलाई: मेष राशि वालों को मिलेगा बिजनेस में लाभ, जानिए अन्य राशियों का हाल

चौथा मंत्र

अगर आप अपनी आजीविका में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, खूब धन-दौलत कमाना चाहते हैं, अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं तो आज के दिन आपको हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए | मंत्र है-

ऊँ नमो भगवते पंचवदनाय उत्तरमुखाय आदिवाराहाय लं लं लं लं लं सकल संपत्कराय स्वाहा।।

 
पांचवा मंत्र

अगर आप जीवन में खूब तरक्की पाना चाहते हैं, सफलता की ऊंचाईयों को छूना चाहते हैं तो आज के दिन आपको हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए | मंत्र इस प्रकार है-

ऊँ नमो भगवते पंचवदनाय ऊर्ध्वमुखाय हयग्रीवाय रूं रूं रूं रूं रूं रुद्रमूर्तये सकलजन वशकराय स्वाहा।।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement