धर्म डेस्क: आज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा है। इसके साथ ही चंद्रमा कुंभ राशि पर होगा जिसके कारण मंगल, शनि और सूर्य की दृष्टि रहेगी। जिसके कारण हर राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा। वृष, मिथुन, सिंह, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कोई बड़ी घटना या शुभ बातें हो सकती है। लेकिन मेष, कर्क, कन्या, तुला और वृश्चिक राशि के जातक आज थोड़ा संभल कर रहे। आज इन राशि के जातको को धनहानि, नौकरी, बिजनेस में हानि हो सकती है। इसलिए कोई भी काम करने से पहले एक बार सोचे जरुर।
आज से महालया, यानी पितृपक्ष शुरू हो रहे हैं और 20 सितम्बर को समाप्त होंगे। सामान्यतः पितृपक्ष सोलह दिनों का होता है, लेकिन इस बार एक तिथि का क्षय होने के कारण यह पितृपक्ष पंद्रह दिनों का ही है। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
- पितृपक्ष 2017: भूलकर भी इन दिनों में न करें ये काम, वरना जाने पड़ेगा नर्क
- पितृपक्ष 2017: जानिए क्या है श्राद्ध, साथ ही जानें किस दिन करें किस व्यक्ति का श्राद्ध
- पितृ श्राद्ध 6 सितंबर से: इस बार 16 नहीं 15 दिन ही कर पाएंगे श्राद्ध, जानिए कब है कौन सा श्राद्ध
- नाम के पहले अक्षर से जानें अपने और दूसरें की स्पेशल बातें