Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. बन रहा है शुभ योग, ये 4 राशि के जातक रहें संभलकर

बन रहा है शुभ योग, ये 4 राशि के जातक रहें संभलकर

आज स्वाति नक्षत्र होने से ध्वज योग बन रहा है। इसके प्रभाव से नौकरी और कारोबार में सोचे हुए काम पूरे होते हैं। शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी। लेन-देन और निवेश के मामलों में भी किस्मत का साथ मिलता है। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसार रहेगा आपका दिन..

India TV Lifestyle Desk
Published : June 06, 2017 8:12 IST
indu prakash
indu prakash

धर्म डेस्क: आज चंपक द्वादशी है। आज के दिन ईश्वर के त्रिविकरम स्वरूप की उपासना करनी चाहिए। आज के दिन भोम प्रदोष व्रत होने से ऋण मुक्ति का प्रयास बड़ा ही फलदायी होता है। आज के दिन कुछ कर्ज उतारने से परिस्थितियां ऐसी अनुकूल होती हैं कि सारा कर्ज बड़ी ही सरलता से उतर जाता है।

आज स्वाति नक्षत्र होने से ध्वज योग बन रहा है। इसके प्रभाव से नौकरी और कारोबार में सोचे हुए काम पूरे होते हैं। शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी। लेन-देन और निवेश के मामलों में भी किस्मत का साथ मिलता है। इस शुभ योग का फायदा मेष, वृष, मिथुन, सिंह, तुला, मकर और कुंभ राशि वालों को मिलेगा। इसके साथ ही कर्क, कन्या, वृश्चिक, धनु और मीन राशि वाले जातक आज थोड़ा संभलकर रहें, नहीं तो भारी नुकसान ह सकता है।

ये भी पढ़ें:

आज के दिन श्री गोमतेश्वर के दर्शन-पूजन का विधान है। आज मंगल अधिकतम उत्तर क्रांति पर दोपहर 12 बजकर 34 मिनट पर होगा। आज की दोपहर नाई से मीठी बात करने, दर्जी को चॉकलेट खिलाने, कसाई को नमस्कार करने, भाई को गले लगाने, मसूर की दाल दान करने से विशेष लाभ होता है। जिन लोगों का मंगल नीच राशि में हो अथवा त्रिषडायेश होकर अकारक हो अथवा सप्तमेश और द्वतियेश होकर मारक हो, उन्हें आज के दिन किसी महावत को वस्त्र दान करके उसके अंकुश को प्रणाम करना चाहिए।

राशि के लोग विशेष काम कर सकते हैं, किसे आज लापरवाही नहीं करनी चाहिए, किन राशि वालों के लिए आज का दिन काफी रोमांटिक है और वो अपने लव मेट के साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं और किस राशि के लोग जो बिजनेस के क्षेत्र से जुड़े हैं उनका फायदा होगा या नहीं यह सब जानने के लिए सुनिए इंडिया टीवी का खास प्रोग्राम भविष्यवाणी।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement