धर्म डेस्क: आज उड़ीसा में रूक्मिणी द्वादशी मनाई जायेगी। आज के दिन भगवान मधुसूदन की पूजा का विधान है। इसके सात ही परशुराम द्वादशी भी मनाई जाती है। दक्षिण भारत में आज भी मीनाक्षी कल्याणम् का उत्सव मनाया जायेगा।
ये भी पढ़े
- दिन में नहीं रात को पूजा करने से ज्यादा प्रसन्न होते है बजरंगबली
- विश्व की एकलौती अनोखी प्रतिमा, जहां बजरंगबली खड़े है सिर के बल
- एक क्लिक में जानिए मई माह में क्या है खास
- इस ढंग के हीरे पहनने वाले होते है रोमांटिक
कल रात 8 बजकर 30 मिनट से जो त्रिपुष्कर योग शुरू हुआ था तो आज सुबह 7 बजकर 45 मिनट तक वह चलता रहेगा। त्रिपुष्कर योग के दौरान किये गये शुभ कामों का तीन गुना फल मिलता है। आज सारे दिन सारी रात सर्वार्थसिद्धि योग रहेगा और सुबह 7 बजकर 45 मिनट से अगले सूर्योदय तक अमृत सिद्धि योग भी रहेगा।
शुभ योगों के प्रभाव से ये 8 राशि वाले लोग खुद के लिए समय निकालते हुए नौकरी और बिजनेस में बड़े कामों की प्लानिंग कर सकते हैं। वहीं मिथुन, कन्या, तुला और कुंभ राशि वालों को दिनभर संभलकर रहना होगा। कामकाज में किसी भी तरह की रिस्क न लें और जल्दबाजी से भी बचना चाहिए।
राशि के लोग विशेष काम कर सकते हैं, किसे आज लापरवाही नहीं करनी चाहिए, किन राशि वालों के लिए आज का दिन काफी रोमांटिक है और वो अपने लव मेट के साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं और किस राशि के लोग जो बिजनेस के क्षेत्र से जुड़े हैं उनका फायदा होगा या नहीं यह सब जानने के लिए सुनिए इंडिया टीवी का खास प्रोग्राम भविष्यवाणी।(ये है श्री गणेश के 8 चमत्कारी नाम, जिनका स्मरण करने मात्र से बन जाएंगे बिगड़े काम)