धर्म डेस्क: आज अक्षय तृतीया है। आज के दिन चन्दन से श्री विष्णु की पूजा करनी चाहिए। बद्रीनाथ और केदारनाथ की यात्रा करनी चाहिये। स्वर्ण आदि खरीदना चाहिए। आज के दिन किया गया कार्य अक्षय हो जाता है। आज पितरों के निमित्त धर्मघट दान करना चाहिये।
ये भी पढ़े
- अक्षय तृतीया 29 को: इस शुभ मुहूर्त में ऐसे करें महालक्ष्मी को प्रसन्न, होगी हर इच्छा पूरी
- 29 को सुबह उठकर करें ये 5 काम, मिलेगी हर समस्या से छुटकारा
- अक्षय तृतीया को करें राशिनुसार इस चीजों की खरीदादरी, हो जाएंगे लखपति
आज जैन बंधुओं का वर्षीतप समाप्त होगा। आज ही के दिन को मन्वादि तृतीया भी कहते हैं। आज चतुर्थी तिथि का क्षय है। चतुर्थी साह्याहन व्यापिनी मानी जाती है। अस्तु आज ही वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत भी है।
राशि के लोग विशेष काम कर सकते हैं, किसे आज लापरवाही नहीं करनी चाहिए, किन राशि वालों के लिए आज का दिन काफी रोमांटिक है और वो अपने लव मेट के साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं और किस राशि के लोग जो बिजनेस के क्षेत्र से जुड़े हैं उनका फायदा होगा या नहीं यह सब जानने के लिए सुनिए इंडिया टीवी का खास प्रोग्राम भविष्यवाणी।