धर्म डेस्क: आज संकष्ठी श्री गणेश चतुर्थी व्रत है। आज की रात 9 बजकर 18 मिनट पर चन्द्रोदय होगा। साथ ही रात 10 बजकर 57 मिनट पर सूर्यदेव वृष राशि में चले जायेंगे। इस संक्रांति पर पुण्य काल शाम 4 बजकर 31 मिनट से सूर्यास्त तक रहेगा। सूर्य की वृष संक्रांति के साथ ही संकल्प आदि में ग्रीष्म ऋतु प्रयोग होने लगेगी यानी कि ऑथेंटिकली ग्रीष्म ऋतु आज से शुरू होगी। ये भी पढ़े: (जानिए, आखिर क्यों शादी में निभाई जाती है कन्यादान की रस्म)
आज नौकरी और कारोबार से जुड़ी टेंशन कम होने की संभावना है। लव लाइफ और सेहत के मामले में भी कुछ लोगों के लिए दिन अच्छा हो सकता है। इसके अलावा वृष, कर्क, कन्या, मकर और मीन राशि वाले लोगों को थोड़ा संभलकर रहना चाहिए। (संकष्टी चतुर्थी आज: संतान की लंबी उम्र के लिए ऐसे करें श्री गणेश पूजा)
राशि के लोग विशेष काम कर सकते हैं, किसे आज लापरवाही नहीं करनी चाहिए, किन राशि वालों के लिए आज का दिन काफी रोमांटिक है और वो अपने लव मेट के साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं और किस राशि के लोग जो बिजनेस के क्षेत्र से जुड़े हैं उनका फायदा होगा या नहीं यह सब जानने के लिए सुनिए इंडिया टीवी का खास प्रोग्राम भविष्यवाणी।