धर्म डेस्क: आज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की उदयातिथि चतुर्दशी है। चतुर्दशी तिथि आज दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर समाप्त हो जायेगी, यानी पूर्णिमा की रात आज ही है और उमा महेश्वर व्रत पूर्णिमा की रात में किया जाता है। इसलिए इस बार आज के दिन ही उमा महेश्वर व्रत किया जायेगा। जबकि पूर्णिमा की उदयातिथि कल है और महालया कल से ही आरम्भ होंगे। कल के दिन उन लोगों का श्राद्ध किया जायेगा, जिनका स्वर्गवास शुक्ल पक्ष या कृष्ण पक्ष की पूर्णिमा को हुआ हो।
शनि और राहु के कारण चंद्रमा पीड़ित होगा जिसके कारण कर्क, कन्या, वृश्चिक, मकर, कुंभ और मीन राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन शुभ नहीं है। इन अशुभ योग के कारण इस राशि के जातक गलत फैलसे ले सकते है। इसलिए कोई भी फैसला से पहले अच्छी तरह से सोच लें।
ये भी पढ़ें:
- पितृपक्ष 2017: भूलकर भी इन दिनों में न करें ये काम, वरना जाने पड़ेगा नर्क
- पितृपक्ष 2017: जानिए क्या है श्राद्ध, साथ ही जानें किस दिन करें किस व्यक्ति का श्राद्ध
- पितृ श्राद्ध 6 सितंबर से: इस बार 16 नहीं 15 दिन ही कर पाएंगे श्राद्ध, जानिए कब है कौन सा श्राद्ध
आपका एक गलत फैसला आपके परिवार, नौकरी, बिजनेस आदि के लिए नुकसानदायक हो सकता है। वहीं अन्य 76 राशियों के लिे आज का दिन मिला जुला रहेगा। जानइए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन। किस दिशा में जाना शुभ होगा।