वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे ऐसी 10 चीजों के बारें मे, जिन्हें घर से बाहर कर दें। ताकि देवी लक्ष्मी का आपके घर निवास हो।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखा टूटा हुआ कांच या दरार वाला शीशा, टूटा हुआ पलंग, बेकार बर्तन, बंद पड़ी घड़ी, भगवान की दूषित मूर्ति, टूटा हुआ फर्नीचर, खराब तस्वीरें और इलेक्ट्रोनिक्स के सामान, टूटा हुआ दरवाजा और आखिरी चीज बंद पड़ा पेन तुंरत हटा देना चाहिए।
ये सारी चीजें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ परिवार के लोगों के मानसिक तनाव का भी कारण बनते हैं| जिससे परिवार के सदस्यों की उन्नति में बाधा आती है| यहां तक कि पति-पत्नी के वैवाहिक जीवन पर भी नकरात्मक असर डालते हैं| इन सब चीजों को घर के बाहर करने से देवी लक्ष्मी आपके घर पधारेंगी और घर में सुख-शांति बनी रहेगी।
अन्य संबंधित खबरों के लिए क्लिक करे
अप्रैल व्रत-त्योहार कैलेंडर 2021: इस माह पड़ रहे हैं नवरात्रि, रामनवमी समेत ये पर्व
मां लक्ष्मी को बिल्कुल भी अर्पित न करें ये चीजें, हो जाएगी रुष्ट
Vastu Tips: ड्राइंग रूम की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें सोफा, जानें किस तरह का टेबल रखना होगा शुभ+
Vastu Tips: घर की पश्चिम दिशा की फर्श पर लगाएं सफेद रंग का मार्बल, मिलेंगे ढेरों लाभ
Vastu Tips: घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें इस तरह के मिट्टी से बनीं चीजें, होगा शुभ