स्वामी
हमें अपने मालिक को कभी भी छोटा नहीं समझना चाहिए। इससे हमारा ही नुकसान होता है। जब हमे हमारा मालिक डाटता है त वह हमारे हित के लिए भी हो सकता है। अगर मालिक नाराज हो गया तो हमारा बड़ा नुकसान भी कर सकता है।
अगर आप यह बात सोचते है कि वह हमारा क्या बिगाड़ लेगा हम उसे डराकर हर काम करा सकते है, तो आप यह मत भूलिए कि वह आपके मालिक है। जब उसे मौका मिलेगा वह आपका नुकसान कर देगा। इसलिए यह काम करने से बचना चाहिए।
सांप
सांप को कभी भी छोटा नहीं समझना चाहिए। एक छोटा सा सांप भी बड़े सांप की तरह जहर वाला होता है। जिस तरह बड़ा सांप एक बार काट लेता है तो आपका जीवन मुश्किल में पड़ जाता है। उसी तरह छोटा सांप भी कर सकता है। जो आपकी मौत का कारण बन सकता है। इसलिए किसी भी सांप को छोटा यानी कमजोर नहीं समझना चाहिए।