धर्म डेस्क: अश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के दिन से शारदीय नवरात्र की शुरुआत होती है। इस बार 1 अक्टूबर से नवरात्र शुरु हो रहे है। इस बार भी नवरात्र में बहुत ही विशेष संयोग है। ऐसा संयोग 16 साल बाद पड़ रहा है। हर घर में मां की अराधना बड़ी-जोरो से की जा रही है। मां के हर मंदिर को सजाया गय़ा है। इन नौ दिनों के व्रत का बहुत ही अधिक महत्व है, क्योंकि यह दिन बहुत ही पवित्र दिन माने जाते है।
ये भी पढ़े-
- करना है गुरु के दोष को कम, तो हर गुरुवार करें इस मंत्र का जाप
- 16 साल बाद नवरात्र पर विशेष संयोग, खुल जाएगी किस्मत
- पाना है सूर्य देव की कृपा, तो करें इन मंत्रों का जाप
- बनना चाहते हैं धनवान, तो करें ये काम
शास्त्रों में माना जाता है कि इन दिनों में मां दुर्गा धरती पर ही निवास करती है। जिसके कारण जिस घर में माता की पूजा होती है। वहां पर एक बार वह जरुर जाती है। जिससे वह अपने भक्तों पर अपनी कृपा कर पाएं।
इन दिनों में जो व्यक्ति व्रत करता है। उसे थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। जिससे मां की कृपा उनपर हमेशा बनी रहें। इसी तरह कुछ काम है जो नवरात्र के समय में बिल्कुल नहीं करने चाहिए। जानिए ऐसें कौन से काम है जो नवरात्र के समय में बिल्कुल नहीं करने चाहिए। जानिए इनके बारें में।
- नवरात्र में नौ दिन का व्रत रखने वालों को इन दिनों में अपनी दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए। लेकिन इन दिनों में अपने बच्चों का मुंडन करवाना शुभ माना जाता है। इसलिए ये काम कर सकते है।
- अगर आपने नौ दिनों का व्रत रखा हुआ है तो इन दिनों में आप अनाज और नमक का सेवन बिल्कुल न करें। इन दिनों में आप सिंघाड़े के बने व्यंजन, समारी के चावल, सेंधा नमक, फल, आलू, मेवे आदि का सेवन करें।
- हिंदू धर्म के एक पवित्र पुराण विष्षु पुराण में माना जाता है कि अगर आपने व्रक रखा हुआ है तो इस दौरान आप शराब, मसाला-तंबाकू, और शारीरिक संबंध बनाने से बचना चाहिए। ऐसा करने से आपको व्रत का फल नही मिलेगा।
अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में