पैरों को ठीक ढंग से न धोना
कई लोगों की आदते होती है कि जल्दबाजी कि वजह से हम नहाते समय अपने पैरो को ठीक ढंग से नहीं धोते। जिसके कारण आपका किसी काम में मन नहीं लगता है। साथ ही आप चिड़चिडे होते जाते है। इसलिए अपने पैरों को जरुर धोए। और रात को सोने से पहले धोएं।
घर में पौधे का न लगाना
कई लोग ऐसे होते है जो घर में पेड़ तो लगा लेते है लेकिन उनकी देखभाल नहीं करते है। लेकिन आप जानते है कि वह हमारे परिवार के सदस्य के समान होते है। अगर आपने अपने घर में पेड़ लगाया है तो उसकी ठीक ढंग से देखभाल करें। कम से कम सुबह और शाम पानी जरुर डाले। पौधों की देखभाल करने से व्यक्ति बुध, सूर्य और चन्द्रमा का सम्मान करते हुए परेशानियों से डटकर मुकाबला करते हैं और उनको अवसाद, वैराग्य, कुंठा जैसी परेशानी नहीं होती।
अगली स्लाइड में पढ़े और आदतों के बारें में