- एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा के समय भगवान की मूर्ति के पास अपनी जेब में से कुछ पैसे निकालकर रख दें और पूजा के बाद उन पैसों को संभालकर अपनी तिजोरी में रख लें और उन्हें खर्च न करें।
- देवोत्थानी एकादशी के दिन 'ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः' मंत्र का जाप करते हुए श्री विष्णु का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करने से जल्द ही विवाह के लिए अच्छे रिश्ते आने शुरू होंगे, यानी जल्दी ही आपको अपने सुयोग्य जीवनसाथी मिलेगा, लेकिन अगर आपकी शादी पहले से हो रखी है और उसमें कुछ परेशानी चल रही है, तो इस दिन दोनों पति-पत्नी मिलकर दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर श्री विष्णु का अभिषेक करें। साथ ही आज गन्ना खरीदकर घर पर दोनों उसके रस का आनन्द लें।
- जीवन में सुख-सौभाग्य बना रहे, इसके लिये आज देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के निमित पीले वस्त्र, पीले फल या पीला अनाज गरीबों में बांट दें। इससे आपका सुख-सौभाग्य दोनों फलेगा-फूलेगा।
- आज के दिन सुख-सौभाग्य की प्राप्ति के लिये अगर हो सके तो किसी तीर्थ स्थल पर जाकर स्नान करना चाहिए, अन्यथा घर पर ही आज के दिन अपने नहाने के पानी में थोड़ा-सा गंगाजल डालकर गायत्री मंत्र का जाप करते हुए स्नान करना चाहिए।
- समस्त सुखों की प्राप्ति के लिये और जीवन में खुशहाली के लिये एक कच्चा नारियल और थोड़े-से बादाम लेकर श्री विष्णु के चरणों में अर्पित कर दें।
अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में