साथ ही घर के उत्तरपूर्व दिशा के मध्य में बैम्बू या मनीप्लांट का पौधा रखें। इससे न सिर्फ धन में वृद्धि होती है बल्कि सकारात्मक माहौल भी बनता है। रोजाना शाम के समय अपने कमरे में दक्षिण दिशा में दो-तीन घंटे लाल रंग का लैम्प जलाएं। यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के साथ ही सर्दी में गर्माहट लाने भी मददगार होता है। घर की दक्षिण दिशा में साल्ट लैम्प का इस्तेमाल करें और रोज कपूर जलाएं, जिससे घर की हवा शुद्ध होगी और आपको प्रसन्नता महसूस होगा। ड्राइंग रूम (बैठक) में जेड पौधा लगाएं। इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।