Solar Eclipse 2019 Date and time In India: 2 जुलाई यानी मंगलवार के दिन सूर्य ग्रहण लग रहा है। भारतीय समयानुसार रात 10 बजकर 24 मिनट पर ग्रहण का स्पर्शकाल लग जाएगा, जबकि इसका मध्य काल रात 12 बजकर 43 मिनट पर होगा और इसका मोक्ष काल प्रतिपदा की भोर 3 बजकर 21 मिनट पर होगा।
ग्रहण के समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से।
ग्रहण के समय न करें ये काम
- ग्रहण के समय रसोई से संबंधित कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए, खासकर कि खाना नहीं बनाना चाहिए ।
- गर्भवती महिलाओं को इस दौरान अपना खास ख्याल रखना चाहिए। उन्हें किसी भी तरह का काम नहीं करना चाहिए।–
- सुई में धागा नहीं डालना चाहिये।
- कुछ काटना, छीलना नहीं चाहिये।
- कुछ छौंकना या बघारना नहीं चाहिये।
- अगर आप गर्भवती हैं तो आप अपने हाथ में चाकू-कैंची या कोई भी धारदार चीज न लें। न ही कुछ काटने का प्रयास करें।
- गर्भवती महिला ग्रहण के दौरान कोशिश करे खड़ी रहे, लेटना या हाथ-पैर मोड़ कर न बैठें।
ग्रहण के समय न करें ये काम
- ग्रहण के दौरान चारों तरफ बहुत अधिक निगेटिविटी फैल जाती है इसलिए घर में सभी पानी के बर्तन में, दूध में और दही में कुश या तुलसी की पत्ती या दूब धोकर डालनी चाहिए और ग्रहण समाप्त होने के बाद दूब को निकालकर फेंक देना चाहिए ।
- सूर्य ग्रहण लगने से कई घंटे पहले सूतक लग जाता है। इस दौरान घर में भी भगवान के मंदिर को ढक देना चाहिए।
- पूजा-पाठ करना चाहिए और सूर्यदेव के मंत्रों का तेज आवाज़ में उच्चारण करना चाहिए। सूर्यदेव का एक महत्वपूर्ण मंत्र इस प्रकार है- ‘ऊँ घृणिः सूर्याय नमः’। इस मंत्र का जाप करने से आपके आस-पास निगेटिविटी नहीं रहेगी।
- जब ग्रहण शुरू हो तब थोड़ा-सा अनाज और कोई पुराना पहना हुआ कपड़ा निकालकर अलग रख दें और जब ग्रहण समाप्त हो जाये तब उस कपड़े और अनाज को आदरसहित, रिक्वेस्ट के साथ किसी सफाई-कर्मचारी को दान कर दें। इससे आपको शुभ फल प्राप्त होंगे।
- सूतक के दौरान भी नहाना चाहिए और जब ग्रहण हट जाए तो भी नहाना जरूरी होता है।
- सूतक लगते ही आप प्रभु के भजन-कीर्तन आदि करते रहें।
- गर्भवती महिलाएं अपने लंबाई के बराबर एक कुश लें। यदि कुश न हो तो कोई सीधा डंडा लेकर उसे कोने में खड़ा कर दें। इससे यदि वह ग्रहण में बैठना या लेटना चाहें तो लेट सकेंगी।
ये भी पढ़ें-
2 जुलाई को पड़ रहा है सूर्य ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव, बचने के लिए करें ये खास उपाय
IRCTC एक बार फिर लाया इन ज्योतिर्लिंग घूमने का टूर पैकेज, ऐसे करें बुकिंग