कुंभ राशि
यह कुयोग आपकी जन्मपत्रिका के सातवें खाने में बन रहा है। ये आपके दाम्पत्य संबंधों को हानि न पहुंचा सके, इसके लिये भतीजे या भतीजी को कुछ गिफ्ट करें और बिल्ली के जेर कंबल के टुकड़े में लपेटकर अपने पास रखें।
मीन राशि
मंगल-शुक्र का यह कुयोग आपके छठे खाने में बन रहा है। साथ में सूर्य और बुध भी हैं। इस कुयोग के कारण आपको यू.टी.आई, यानी यूरीनरी ट्रेक्ट इंफेक्शन की संभावना प्रबल है। इससे बचाव के लिये भैंसे को चारा खिलाएं। किसी मजदूर को कुछ दान दें। ठोस चांदी घर में रखें और थोड़ा-सा भी लक्षण दिखाई देते ही डॉक्टर के पास जाने में देरी ना करें।