सिंह राशि
यह कुयोग आपके लग्न में बन रहा है। लिहाजा इसके दुष्प्रभावों से अपने शरीर को बचाने के लिये 9 अक्टूबर तक लाल रूमाल अपनी जेब में रखें और शुक्रवार के दिन जौ दान करें।
कन्या राशि
यह कुयोग आपके बारहवें खाने में बन रहा है, जो कि आपके रातों की नींद में खलल डालेगा। इसके लिये हर रोज सुबह उठते ही शहद खाएं। अगर खा नहीं सकते तो दान करें और अपने घर में रोज देसी घी का दीपक जलावें।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में