कुंभ राशि
अपने साथ अपने भाई-बहनों की तरक्की के लिये आज के दिन आप पानी से भरे मिट्टी के घड़े का मन्दिर में दान करें। साथ ही अगले 30 दिनों के दौरान मन्दिर में जाकर सेवा-कार्य में अपना सहयोग देते रहें। इससे आपके साथ-साथ आपके भाई-बहनों की भी तरक्की होगी।
मीन राशि
अपनी धन-सम्पदा में वृद्धि के लिये आज के दिन आप मन्दिर में नारियल तेल का दान करें। साथ ही अगले 30 दिनों के दौरान पड़ने वाले किसी भी रविवार के दिन मन्दिर में किसी ऐसी चीज़ का दान करें, जिसमें बादाम पड़ा हो, अन्यथा केवल बादाम का दान भी कर सकते हैं। इससे आपकी धन-सम्पदा में वृद्धि होगी।