आश्लेषा, मघा, पूर्वाफाल्गुनी और उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र
जिनका जन्म आश्लेषा, मघा, पूर्वाफाल्गुनी और उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में हुआ हो या जिनके नाम का पहला अक्षर ‘ड’, ‘म’, ‘ट’ और ‘प’ हो, उन लोगों के कामों में स्थिरता आयेगी। आप जो भी काम करेंगे, वह 11 मई तक स्थिर रहेगा। अच्छी स्थिति सुनिश्चित करने के लिये 11 मई तक घर में पीतल के बर्तनों का इस्तेमाल करें। अगर पीतल के बर्तन उपलब्ध न हो तो बाजार से कोई एक पीतल का बर्तन खरीदकर घर में इस्तेमाल करें। इससे आपके कामों की स्थिरता सुनिश्चित होगी।
हस्त, चित्रा और स्वाति नक्षत्र
जिन लोगों का जन्म हस्त, चित्रा और स्वाति नक्षत्र में हुआ हो या जिनका नाम ‘प’ अक्षर से, ‘ष’ अक्षर से, ‘ण’ अक्षर से, ‘ठ’ अक्षर से, ‘र’ अक्षर से और ‘त’ अक्षर से शुरू होता हो, उन लोगों की किस्मत के दरवाजे आज खुलने वाले हैं। आज रात 12 बजे से 11 मई की शाम 06:13 तक आपके ऊपर मां लक्ष्मी की अपार कृपा बनी रहेगी, जिसके फलस्वरूप आपको अथाह धनलाभ होगा। अतः शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये 11 मई तक घर से निकलने से पहले पानी पीकर जरूर जाएं। साथ ही अगर संभव हो तो कुछ मीठा भी खाकर जाएं। इससे आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और आपको आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा।
विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा और मूल नक्षत्र में
जिन लोगों का जन्म विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा और मूल नक्षत्र में हुआ हो या जिनका नाम ‘त’, ‘न’, ‘य’ और ‘भ’ अक्षर से शुरू होता हो, उन लोगों को आज रात 12 बजे से 11 मई की शाम 06:13 तक अपने हर काम से लाभ मिलेगा। आज जो कार्य करेंगे, उसमें आपकी जीत सुनिश्चित होगी। अतः 11 मई तक अपना लाभ सुनिश्चित करने के लिये- बन्दर को गुड़ डालें। साथ ही संभव हो तो किसी मन्दिर में दान दी गई कोई वस्तु, उस मन्दिर में पण्डित जी से मांगकर अपने पास रख लें। इससे आपको सूर्य के शुभ फल प्राप्त होंगे और आपको अपने कार्यों में लाभ मिलेगा।
अगली स्लाइड में पढ़ें और नामों के बारें में