Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. भूलकर भी सोते समय न करें इस दिशा में सिर, जानिए किस दिशा में करना होगा अच्छा

भूलकर भी सोते समय न करें इस दिशा में सिर, जानिए किस दिशा में करना होगा अच्छा

हमारी आने वाली लाइफ में गलत प्रभाव डालती है। वास्तु के अनुसार सोते समय हमारा सिर और पैर किस दिशा में है। यह बातें हमारे जीवन में बहुत अधिक प्रभाव डालती। जानिए वास्तु के अनुसार किस दिशा में सिर करना होगा बेहतर

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: January 08, 2018 20:48 IST
Sleeping- India TV Hindi
Sleeping

धर्म डेस्क: दिनभर तक थकान लेकर जब रात में हम घर आते है तो बस अपना बेड ढूंढते है। जिससे कि आसानी से सो सकें और दिनभर की थकान उतार सके। दूसरे दिन एक नई उमंग और एनर्जी से साथ खड़े हो, लेकिन कई बार सोते समय हमसे ऐसी गलतियां हो जाती है। जो कि हमारी आने वाली लाइफ में गलत प्रभाव डालती है। वास्तु के अनुसार सोते समय हमारा सिर और पैर किस दिशा में है। यह बातें हमारे जीवन में बहुत अधिक प्रभाव डालती है।  

मुख्यतः चार दिशाएं होती हैं, लेकिन सोने के लिये सभी दिशाओं का चुनाव करना ठीक नहीं होता। वास्तु शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को दक्षिण दिशा या पूर्व दिशा में सिर करके सोना चाहिए, यानि स्वाभाविक तौर पर अपने पैरों को उत्तर या पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। इन सभी दिशाओं में सोने और ना सोने के बहुत से कारण हैं। जानिए किस दिशा में सोना आपके लिए हो सकता है फायदेमंद।

दक्षिण दिशा

दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोने के बारे में। वास्तु शास्त्र के अनुसार इस दिशा की ओर सिर करके सोना अच्छा माना गया है. दक्षिण दिशा में सिर और उत्तर दिशा में पैर करके सोना सेहत के लिहाज से काफी बेहतर होता है। ऐसा करने से बहुत सी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से मुक्ति मिलती है और आपका शरीर फिट रहता है

उत्तर दिशा
शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा के विपरित उत्तर दिशा में सिर करके सोना अच्छा नहीं होता। दरअसल पृथ्वी में चुम्बकीय शक्ति होती है। इसीलिए दक्षिण से उत्तर दिशा की ओर लगातार चुंबकीय धारा प्रवाहित होती रहती हैं। जब हम दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोते हैं तो यह ऊर्जा हमारे सिर की ओर से प्रवेश करती है और पैरों की ओर से बाहर निकल जाती है। इस तरह सुबह जगने पर व्यक्ति को ताजगी और स्फूर्ति महसूस होती है।

अगली स्लाइड में पढ़ें और दिशाओं के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement