दो दिन बाकी लेकिन शौचालयों और अस्थाई तंबू का निर्माण अधूरा
नगर निगम मे सिंहस्थ के लिए श्रृद्धालुओं की संख्या को देखते हुए 20 अस्थाई शौचालयों का निर्माण भी शुरू कर दिया है। लेकिन यह मुमकिन नहीं कि यह दो दिन में बन जाएंगे।
अभी नगर निगम को एक कंट्रोल रुम बनाना है, लेकिन इसमें टेलीफोन की सुविधा नहीं रहेगी साथ ही कम से कम 50 कर्मचारी 24 घंटे तीन पालियों में रहकर काम करेंगे। इसके साथ ही प्लेटफार्म नंबर 6 में पार्किंग के लिँ टेंट और नगर निगम ने यहां डामरीकरण का काम लगभग पूरा कर लिया है।
सुरक्षा रहेगी दुरस्थ
20 अप्रैल से सिंहस्थ की व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन का अमला 24 घंटे तैनात रहेगा। प्रशासन ने मॉनीटरिंग करने प्लेट फॉर्म नंबर छह पर एक एसडीएम एक तहसीलदार और दो आरआई तैनात करने का फैसला लिया है।
यह कर्मचारी और अधिकारी 21 अप्रैल से तैनात हो गए है। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म नंबर 1, हबीबगंज व बैरागढ़ स्टेशन पर एक-एक तहसीलदार और एक-एक आरआई की ड्यूटी लगाई गई है। यहां 8-8 घंटे की शिफ्ट में अधिकारियों की ड्यूटी रहेगी। संबंधित स्थानों पर प्रशासन का कंट्रोल रूम रहेगा, जहां लोग किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संपर्क कर सकते हैं।
कंट्रोल रूम नंबरः सिंहस्थ से संबंधित किसी भी समस्या के लिए आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते है- 0755-2540927, 2540822
ये भी पढ़े-