Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. सिंहस्थ: शाही स्नान के दो दिन बाकी, लेकिन तैयारी अधूरी

सिंहस्थ: शाही स्नान के दो दिन बाकी, लेकिन तैयारी अधूरी

सिंहस्थ महाकुंभ की शुरुआत उज्जैन में 22 अप्रैल से हो जाएगी। लेकिन यहां पर अब भी तैयारी अधूरी पड़ी हुई है। पिछले साल से नगर निगम, रेलवे, आरटीओ जोरो-शोरो से तैयारियों में जुटे हुए है, लेकिन तैयारियां अब भी अधूरी है।

India TV Lifestyle Desk
Updated : April 20, 2016 8:29 IST

railway

railway

लोगों की समस्या के बजाय नगर निगम और रेलवे आपस में उलझे

सिंहस्थ कुंभ के दौरान कम से कम 45 लाख लीटर पानी कई कामों में खर्च होगा, लेकिन नगर निगम ने इतना पानी देने से इंकार कर दिया है। जिसके कारण रेलवे के अधिकारी कह रहे है कि टैंकर का इंतजाम किया जाएगा। साथ ही प्लेटफार्म व ट्रेनों की धुलाई की जगह सिर्फ पोछा लगाया जाएगा।

दो दिन में काम होगा पूरा
अस्थाई शेड पर अनाउंसमेंट सिस्टम लगेगा। सप्लेटफार्म नंबर 6 पर 6 मेडीकल बूथ खोले जाएंगे। साथ ही यहां पर एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी। रेलवे प्रशासन ने बताया कि 20 से 30 अप्रैल तक 264 मेला स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। जिसमें से उज्जैन-भोपाल के बीच 12 ट्रेन, उज्जैन-बैरागढ़ के बीच 6 और उज्जैन-गुना के बीच  भी 6 ट्रेनें चलेंगी।

ये काम है अधूरे
अभी की प्लेटफार्मों की मरम्मत करनी बाकी है। साथ ही हाई मास्ट लाइट नहीं लगी। वहीं दूसरी ओर भोपाल व हबीबबंज स्टेशन पर छह-छह आटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई। शेड का निर्माण हुआ। कमर्शियल विभाग, आरपीएफ समेत 6 कंट्रोल बने, हेल्प लाइन नंबर जारी होना  अभी भी बाकी है।

परिवहन
परिवहन की बात करें तो अभी वह भोपाल से उज्जैन के बीच बसें चलाने की रुचि नहीं ले रहे है। इसके लिे आरटीओ ने अस्थाई परमिट की व्यवस्था की है, लेकिन अभी तक एक भी फार्म नहीं आए है।

आरटीओ ने अनुमान लगाय है कि भोपाल से उज्जैन के भी कम से कम 1000 बसें संचालित होगी। जिन्हें 12 रुपए प्रतिसीट दर पर परमिट जारी किया जाए। आपको बता दें कि अभी आईएसबीटी से उज्जैन के लिए अभी सिर्फ चार चार्टर्ड बसें ही चल रही हैं।

अगली स्लाइड में पढ़े और

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement