जमीन में बैठना कर खाने क्यों मान ते थे अच्छा
आपने ध्यान दिया होगा कि हमारे बड़े-बुजुर्ग जब भी खाना खाते होगे तो जमीन में आराम से पलथी मार कर बैठते है। उसके बाद ही खाना खाते है। इसके पीछे भी कारण है। ज़मीन पर बैठकर खाने से पीठ कई बार मुड़ती है जिससे रक्त का प्रवाह और पाचनतंत्र सुचारू होता है। ये भी पढ़े: (भूलकर भी इन जगहों पर न बनाएं शारीरिक संबंध, पड़ सकता है भारी)