Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. जानिए अक्षय तृतीया क्यों है खास, ये है मान्यता

जानिए अक्षय तृतीया क्यों है खास, ये है मान्यता

यह साल भर में होने वाली अबूझ मुहूर्तों में से एक है। इसके अलावा देवउठनी एकादशी, वसंत पंचमी व भड़ली नवमी मानी जाती है। इस बार अक्षय तृतीया 29 अप्रैल, शनिवार को है। जानिए आखिर अक्षय तृतीया इतनी खास क्यों होती है। जानिए इसक मनाने के पीछे की मान्यता...

India TV Lifestyle Desk
Updated on: April 26, 2017 11:51 IST
akshaya tritiya
akshaya tritiya

शास्‍त्रों के अनुसार माना जाता है कि इस द‌िन व्यक्त‌ि जो भी शुभ काम करता है उसका पुण्य कभी खत्म नहीं होता। उसी तरह इस द‌िन जो व्यक्त‌ि देवी लक्ष्मी को प्रसन्न कर लेता है उसके घर में हमेशा देवी लक्ष्मी का वास बना रहता है।

इस त्योहार को मनाने का दूसरा कारण है गंगा का धरती पर अवतरण. ऐसा माना जाता है कि इसी दिन भगीरथ गंगा को धरती पर लेकर आए थे और धरती को पवित्र किया था. इसीलिए लोग इस दिन गंगा स्नान के लिए भी जाते हैं.

 
खासतौर में इस दिन जौ, गेहूं, चने, सत्तू, दही-चावल, गन्ने का रस, दूध के बनी चीजें जैसे मावा, मिठाई आदि, सोना और जल से भरा कलश, अनाज आदि दान करना शुभ माना जाता है। साथ ही इस दिन ब्राह्मण और गरीबों को दान देना फलदायी होती है।

शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि इस दिन विवाह का सबसे अबूझ मुहूर्त होती है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार माना जाता है कि इस दिन सूर्य और चंद्र अपनी उच्च राशि में होते है। जोकि शादी और व्यापार के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। साथ ही माना जाता है कि विवाह के लिए जिन लोगों के ग्रह-नक्षत्रों का मिलान नहीं होता या मुहूर्त नहीं निकल पाता, उनको इस शुभ तिथि पर दोष नहीं लगता व निर्विघ्न विवाह कर सकते हैं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement