Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. सिद्धि योग के साथ लग रहा है विशाखा नक्षत्र, राशिनुसार ये उपाय करने से होगी हर इच्छा पूरी

सिद्धि योग के साथ लग रहा है विशाखा नक्षत्र, राशिनुसार ये उपाय करने से होगी हर इच्छा पूरी

आज के दिन सिद्धि योग और विशाखा नक्षत्र के बारे में आचार्य इंदु प्रकाश से जानें। आज के दिन विशाखा नक्षत्र के दौरान विभिन्न राशि वाले कुछ खास उपाय करके कैसे व्यापार में धन लाभ होगा, कैसे सेहत अच्छी बनी रहेगी, कैसे आपके दाम्पत्य संबंधों में खुशियां आयेंगी और कैसे आपके घर की सुख-समृद्धि बढ़ेगी |

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : April 10, 2020 6:49 IST
सिद्धि योग और विशाखा नक्षत्र
सिद्धि योग और विशाखा नक्षत्र

आज वैशाख कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि और शुक्रवार का दिन है | तृतीया तिथि आज रात 9 बजकर 32 मिनट तक रहेगी | उसके बाद चतुर्थी तिथि शुरू हो जायेगी| आज देर रात 2 बजकर 22 मिनट तक सिद्धि योग रहेगा | यह योग किसी भी प्रकार की सिद्धि प्राप्त करने लिए बहुत उत्तम माना गया है । इस योग में शुरू किया गया कार्य अवश्य ही सिद्ध अर्थात सफल होता है ।  साथ ही आज रात 9 बजकर 55 मिनट तक विशाखा नक्षत्र रहेगा | नक्षत्रों की श्रेणी में विशाखा 16वां नक्षत्र माना जाता है । विशाखा का अर्थ होता है- विभाजित या एक से अधिक शाखाओं वाला । विवाह आदि के समय सजाए गए घर के द्वार को विशाखा नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह माना जाता है । इस नक्षत्र को समृद्धि, शक्ति, सुंदरता, उपलब्धियों और खुशियों के साथ भी जोड़कर देखा जाता है । विशाखा नक्षत्र की राशि तुला और तुला राशि के स्वामी शुक्राचार्य हैं, जबकि विशाखा नक्षत्र के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं।

आज के दिन सिद्धि योग और विशाखा नक्षत्र के बारे में आचार्य इंदु प्रकाश से जानें। आज के दिन विशाखा नक्षत्र के दौरान विभिन्न राशि वाले कुछ खास उपाय करके  कैसे व्यापार में धन लाभ होगा, कैसे सेहत अच्छी बनी रहेगी, कैसे आपके दाम्पत्य संबंधों में खुशियां आयेंगी और कैसे आपके घर की सुख-समृद्धि बढ़ेगी |

मेष राशि 

अपने व्यापार में वृद्धि के लिए आज विशाखा नक्षत्र के दौरान सफेद चन्दन की लकड़ी का छोटा-सा टुकड़ा लें और उसे पानी के साथ पत्थर पर घिसकर पीस लें । साथ ही उसमें थोड़ा-सा केसर मिलाकर उसका लेप बना लें । अब उस लेप से अपने माथे पर टीका करें । बचे हुए तिलक को बाकी दिनों में भी इस्तेमाल करते रहें | आज के दिन ऐसा करने से आपके व्यापार में अपार वृद्धि होगी । वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय मेष राशि वालों के लिये विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं | 

 राशिफल 10 अप्रैल: वृष राशि के जातकों का लवमेट के साथ बीतेगा अच्छा समय, जानें बाकी राशियों का हाल

वृष राशि
यदि आपकी दुकान पर आशानुसार बिक्री नहीं हो पा रही है और आपको लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है, तो विशाखा नक्षत्र में श्री नारायण के चरणों में दोनों हाथों से पीले पुष्प अर्पित करें और साथ ही देवगुरु बृहस्पति के मंत्र का जाप करें । मंत्र है-‘ऊँ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: बृहस्पतये नम:’ ऐसा करने से आपके व्यापार में वृद्धि होने के साथ-साथ तरक्की के नए मार्ग भी खुलने
लगेंगे ।  वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय वृष राशि वालों के लिये विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं |

मिथुन राशि
यदि आप शीघ्र अपने धन-धान्य और भौतिक सुखों में बढ़ोत्तरी चाहते हैं तो विशाखा नक्षत्र में पीले सुगन्धित फूलों से बनी दो माला श्री लक्ष्मी नारायण को अर्पित करें और संभव हो तो छोटी-सी मिट्टी की बनी हुई भगवान विष्णु की मूर्ति मंदिर में स्थापित करें । आज के दिन ऐसा करने से आपके घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होगी । वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय मिथुन राशि वालों के लिये विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं | 

वास्तु टिप्स: मोबाइल फोन की रिंगटोन और घर पर डोर बेल लगाते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें

कर्क राशि
यदि आप निरंतर आर्थिक उन्नति का स्वाद चखना चाहते हैं तो विशाखा नक्षत्र में हल्दी की सात गाठें और 7 गुड़ की डलियां लें । साथ ही एक रुपए का सिक्का लेकर, तीनों को पीले रंग के कपड़े में बांधकर घर के मंदिर में ही रख लें और जब लॉकडाउन समाप्त हो जाये और कोरोना की परिस्थितियां पूरी तरह ठीक हो जाये तो इसे बहते जल में प्रवाहित कर दें । आज के दिन ऐसा करने से आपकी आर्थिक गति दिनों-दिन बढ़ती जायेगी । वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय कर्क राशि वालों के लिये विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं |

सिंह राशि 
अगर आप अपनी बौद्धिक क्षमता में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो आज के दिन स्नान आदि के बाद विशाखा नक्षत्र के दौरान साफ कपड़े पहनकर देव गुरु बृहस्पति का ध्यान करते हुए उनके इस मंत्र का 21 बार जाप करें । मंत्र है- 'ऊँ ऐं क्लीं बृहस्पतये नमः।' आज के दिन इस मंत्र का 21 बार जाप करने से निश्चित रूप से आपकी बौद्धिक क्षमता में बढ़ोतरी होगी । वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय सिंह राशि वालों के लिये विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं | 

कन्या राशि 
यदि आपके परिवार के लोगों के बीच आपस में अच्छा तालमेल नहीं है या घर के छोटे, बड़ों से ठीक ढंग से बात नहीं करते हैं, तो विशाखा नक्षत्र में थोड़े-से पीले चावल और दो साबुत हल्दी की गांठ लेकर पीले रंग के कपड़े में बांध लें और अपने घर के मुख्य द्वार पर अंदर की ओर टांग दें । आज के दिन ऐसा करने से आपके घर में सबके बीच तालमेल बना रहेगा और आपसी प्यार बढ़ेगा । वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय कन्या राशि वालों के लिये विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं|.

तुला राशि
अगर आप अपने जीवन में समृद्धि पाना चाहते हैं, तो आज के दिन आंखें बंद करके विकंकत के पेड़ का ध्यान करते हुए, विकंकत के पेड़ का पांच बार नाम लेकर प्रणाम करें और अपने जीवन में समृद्धि पाने के लिये प्रार्थना करें । आज के दिन ऐसा करने से आपके जीवन में समृद्धि बनी रहेगी । वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय तुला राशि वालों के लिये विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं | 

वृश्चिक राशि 
यदि आपकी कन्या की शादी में किसी कारणवश विलंब हो रहा है या आपके प्रेम विवाह में अड़चनें आ रही हैं तो विशाखा नक्षत्र के दौरान भगवान विष्णु को गंगाजल मिश्रित जल अर्पित करें और उसके बाद भगवान के आगे घी का दीपक जलाएं । आज के दिन ऐसा करने से आपकी सभी परेशानियों का हल जल्द ही निकलेगा । वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय वृश्चिक राशि वालों के लिये विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं |

धनु राशि 
यदि आपके दाम्पत्य जीवन में कुछ वैचारिक मतभेद चल रहे हैं, जिसकी वजह से अक्सर तकरार होती है, तो विशाखा नक्षत्र के दौरान दूध, चावल की खीर बनाएं और उसमें थोड़ा-सा केसर डालकर श्री हरि को भोग लगाएं । साथ ही हरी इलायची का जोड़ा भी चढ़ाएं । आज के दिन ऐसा करने से जल्द ही आपके दाम्पत्य जीवन से सारे मतभेद खत्म होंगे और खुशियां आपके घर दस्तक देंगी । वैसे तो आज की ग्रह- नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय धनु राशि वालों के लिये विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं | 

मकर राशि 
अगर आप अपने घर की सुख-समृद्धि को बढ़ाना चाहते हैं, तो उसके लिये आज के दिन एक पीतल का बर्तन लेकर उसे अपने घर के मन्दिर में स्थापित करें । उसके बाद विधि-पूर्वक उस बर्तन की पूजा करें और पूजा के बाद उस बर्तन को अपने रसोई घर में रख लें और इस्तेमाल कर लें । आज के दिन ऐसा करने से आपके घर कीBसुख-समृद्धि बनी रहेगी ।  वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपायNमकर राशि वालों के लिये विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका  फायदा उठा सकते हैं | 

कुंभ राशि 
अगर आप एक सेहतमंद संतान की इच्छा रखते हैं या आपकी पहले से संतान है तो उसके अच्छे स्वास्थ्य के लिये विशाखा नक्षत्र के दौरान चने की दाल से बनी कोई चीज़ या थोड़ा-सा केसर मंदिर में दान करें । लेकिन अभी लॉकडाउन के चलते मंदिर जाना संभव नहीं होगा और जाना उचित भी नहीं है | लिहाजा आप इस उपाय को आगे आने वाले किसी भी विशाखा नक्षत्र के दौरान कर सकते है | ये उपाय करने से आपकी। वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय कुम्भ राशि वालों के लिये विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं|

मीन राशि 
अगर आप अपने बिजनेस की बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो उसके लिये आज के दिन भगवान विष्णु को चन्दन का तिलक लगाएं । साथ ही भगवान विष्णु के सामने चन्दन की खुशबू वाली धूपबत्ती जलाएं और अपने बिजनेस की बढ़ोतरी के लिये प्रार्थना करें । आज के दिन ऐसा करने से आपके बिजनेस में अपने आप बढ़ोतरी होने लगेगी । वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय मीन राशि वालों के लिये विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं | 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement