Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Shukra Pradosh Vrat: आज है शुक्र प्रदोष व्रत, राशिनुसार करें भगवान शिव संबंधी ये उपाय तो होगी हर इच्छा पूरी

Shukra Pradosh Vrat: आज है शुक्र प्रदोष व्रत, राशिनुसार करें भगवान शिव संबंधी ये उपाय तो होगी हर इच्छा पूरी

आज प्रदोष व्रत के दिन शिव जी के निमित्त कुछ विशेष उपाय करने से विभिन्न राशि वालों को अलग-अलग फल प्राप्त होंगे, तो किस राशि वालों को आज के दिन कौन-से शुभ फलों की प्राप्ति होगी। कैसे

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : October 11, 2019 6:49 IST
Shukra pradosh vrat
Shukra pradosh vrat

आज आश्विन शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि और शुक्रवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि कल यानि कि 10 अक्टूबर की शाम 07 बजकर 53 मिनट से शुरू हो चुकी है और आज, यानि 11 अक्टूबर की रात 10 बजकर 20 मिनट तक रहेगी । आज प्रदोष व्रत है और प्रदोष व्रत के दिन भगवान शंकर की पूजा करनी चाहिए। कहते हैं आज के दिन जो व्यक्ति भगवान शंकर की पूजा करता है और प्रदोष व्रत करता है, वह सभी पापकर्मों से मुक्त होकर पुण्य को प्राप्त करता है और उसे उत्तम लोक की प्राप्ति होती है |

आज पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र भी रहेगा, जो 10 अक्टूबर की देर रात 02 बजकर 15 मिनट से शुरू हुआ था और आज पूरा दिन पूरी रात पार करके कल सुबह 05 बजकर 09 मिनट तक चलेगा | पूर्वभाद्रपद एक पंचक नक्षत्र है | बता दूं कि धनिष्ठा से लेकर रेवती तक के पांच नक्षत्रों को पंचक नक्षत्र कहा जाता है। इस दौरान कुछ कार्यों को करने की मनाही होती है। साथ ही बता दूं ये पंचक बुधवार 09 अक्टूबर की सुबह 09 बजकर 41 मिनट से शुरू होकर 14 अक्टूबर, सोमवार को सुबह 10 बजकर 12 मिनट तक रहेंगे । पंचक में किसी तरह का लेन-देन या व्यापारिक सौदे भी नहीं करने चाहिए। साथ ही घर में लकड़ी आदि का कार्य भी नहीं करना चाहिए और ना ही घर बनाने के लिये लकड़ी इकट्ठी करनी चाहिए। ऐसा करने से धन की हानि हो सकती है। अतः 14 अक्टूबर तक आपको इन सब बातों का ध्यान रखना चाहिए ।

11 अक्टूबर राशिफल: मकर राशि वालों को मिल सकती है कोई अच्छी खबर, जानिए बाकी राशियों का हाल

आपको बता दूं- हर माह के कृष्ण और शुक्ल, दोनों पक्षों की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत किया जाता है| प्रदोष व्रत के दिन भगवान शंकर की पूजा करनी चाहिए। कहते हैं आज के दिन जो व्यक्ति भगवान शंकर की पूजा करता है और प्रदोष व्रत करता है, वह सभी पापकर्मों से मुक्त होकर पुण्य को प्राप्त करता है और उसे उत्तम लोक की प्राप्ति होती है | किसी भी प्रदोष व्रत में प्रदोष काल का बहुत महत्व होता है। त्रयोदशी तिथि में रात्रि के प्रथम प्रहर, यानी सूर्योदय के बाद शाम के समय को प्रदोष काल कहते हैं। अतः आज के दिन रात के पहले प्रहर में शिवजी को कुछ न कुछ भेंट अवश्य करना चाहिए।

Shukra Pradosh Vrat: अश्विन माह का शुक्र प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार, आज प्रदोष व्रत के दिन शिव जी के निमित्त कुछ विशेष उपाय करने से विभिन्न राशि वालों को अलग-अलग फल प्राप्त होंगे, तो किस राशि वालों को आज के दिन कौन-से शुभ फलों की प्राप्ति होगी। कैसे आपको मुक़दमे से बाहर निकलने में मदद मिलेगी, कैसे आपकी सेहत बेहतर बनी रहेगी, कैसे आपके बिजनेस की तरक्की सुनिश्चित होगी, कैसे आपको शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा, कैसे आपको मानसिक रूप से शांति मिलेगी, कैसे आपके दाम्पत्य जीवन में आ रही परेशानियां दूर होंगी और आपके दाम्पत्य जीवन में मीठास बढ़ेगी, कैसे आपके परिवार की धन-सम्पत्ति में वृद्धि होगी।

मेष राशि

किसी मुकदमे में आ रही एक के बाद एक परेशानी से बचने के लिये आज के दिन धतूरे के पत्ते लेकर, उसे पहले साफ पानी से धोएं, फिर उन्हें दूध से धोकर शिवलिंग पर अर्पित करें | आज के दिन ऐसा करने से आपको मुकदमे की परेशानियों से बाहर निकलने में मदद मिलेगी।

वृष राशि
अगर आप अपनी अच्छी सेहत को बरकरार रखना चाहते हैं, तो आज के दिन शिव मन्दिर में जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाएं। साथ ही भगवान को सूखा नारियल अर्पित करें और अपनेअच्छे स्वास्थ्य के लिये शिवजी से प्रार्थना करें | आज के दिन ऐसा करने से आपकी अच्छी सेहत बरकरार रहेगी |

मिथुन राशि
अपने बिजनेस की दिन-दुगनी, रात-चौगनी तरक्की के लिये आज के दिन शाम के समय रंगोली वाले पांच अलग-अलग रंग लेकर शिव मन्दिर में जाकर, एक गोल फूल की आकृति वाली रंगोली बनाएं और उस रंगोली के बीच में घी का एक दीपक जलाएं। साथ ही हाथ जोड़कर शिवजी से अपने बिजनेस की तरक्की के लिए प्रार्थना करें। आज के दिन ऐसा करने से आपके बिजनेस की दिन-दुगनी, रात-चौगनी तरक्की जरूर होगी।

कर्क राशि
अगर आप अपने बिजनेस राइवल्स से परेशान हैं, तो उनसे छुटकारा पाने के लिये आज के दिन शमी पत्र को साफ पानी से धोकर शिवलिंग पर अर्पित करें। साथ ही भगवान शिव के मंत्र का जाप करें। मंत्र इस प्रकार है-‘ऊँ नमः शिवाय।’ आज के दिन आप इस मंत्र का 11 बार जाप करें | आज के दिन ऐसा करने से आपको अपनेबिजनेस राइवल्स से जल्द ही छुटकारा मिलेगा |

सिंह राशि
अगर आप किसी पारिवारिक बात को लेकर मानसिक रूप से परेशान हैं, तो उससे मुक्ति पाने के लिये आज के दिन सुबह स्नान आदि के बाद शिव जी के आगे हाथ जोड़कर प्रणाम करें और उनके सामने ही आसन बिछाकर बैठ जाएं | फिर शिव जी के इस मंत्र का जाप करें | मंत्र है - ॐ नमश्शिवाय | आज के दिन आप इस मंत्र का 21 बार जाप करें और जाप पूरा होने के बाद भगवान को पुष्प अर्पित करें | आज के दिन ऐसा करने से आपकी पारिवारिक परेशानी दूर होगी और आपको मानसिक रूप से शांति मिलेगी |

कन्या राशि
अगर आप अपने दाम्पत्य जीवन में आ रही परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आज के दिन शिव मंदिर में जाकर भगवान शंकर और माता पार्वती पर एक साथ मौली, यानी कलावे को सात बार लपेटें। ध्यान रहे कि धागा लपेटते हुए उसे बीच में से तोड़ना नहीं है। जब पूरा सात बार लपेट दें, तभी हाथ से धागे को तोड़ें | एक बात और कि धागा तोड़ने के बाद उसमें गांठ न लगाएं, उसे ऐसे ही वहां लपेटकर छोड़ दें | आज के दिन ऐसा करने से आपके दाम्पत्य जीवन में आ रही परेशानियां जल्द ही दूर होंगी।

तुला राशि
अपने दाम्पत्य जीवन में भरी खटास को दूर करना चाहते हैं, तो आज के दिन दही में थोड़ा-सा शहद मिलाकर, भगवान शंकर को भोग लगाएं | साथ ही आंख बंद करके भगवान से प्रार्थना करें। आज के दिन ऐसा करने से आपके दाम्पत्य जीवन से खटास दूर होकर फिर से मीठास भरने लगेगी।

वृश्चिक राशि
अगर आप अपनी धन-सम्पत्ति में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो आज के दिन सवा किलो साबुत चावल और एक पैकेट दूध लेकर शिव मन्दिर में दान करें। साथ ही मन्दिर के पुजारी का आशीर्वाद लें। आज के दिन ऐसा करने से आपके परिवार की धन-सम्पत्ति में वृद्धि
होगी।

धनु राशि
अगर आप जीवनसाथी के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करना चाहते हैं, तो आज के दिन 11 बेलपत्र लेकर, उन्हें साफ पानी से अच्छी तरह धोकर भगवान शंकर को अर्पित करें |  आज के दिन ये उपाय करने से जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे ।

मकर राशि
अगर आप अपने बच्चों को हर कॉम्पिटिशन के लिये प्रिपेयर करना चाहते हैं, तो आज के दिन एक कटोरी में थोड़ा शहद लेकर, उंगली की मदद से शिवजी को भोग लगाइए और भोग लगाने के बाद उस कटोरी में बचे हुए शहद को अपने हाथों से अपने बच्चों को खिलाइए |  आज के दिन ऐसा करने से आपका बच्चा हर कॉम्पिटिशन के लिये प्रिपेयर रहेगा ।

कुंभ राशि
अगर आप अपने बिजनेस में इंवेस्टमेंट करने के लिये किसी प्रकार की परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो आज के दिन शाम के समय शिव मन्दिर में जाकर एक घी का दीपक और एक तेल का दीपक जलाइए | आपको बता दूं, घी का दीपक देवता के लिये होता है और तेल का दीपक अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिये होता है। घी के दीपक में रूई की खड़ी सफेद बत्ती लगानी चाहिए और तेल के दीपक में पड़ी हुई, यानी लेटी हुई लाल बत्ती लगानी चाहिए | आज के दिन ऐसा करने से बिजनेस में इंवेस्टमेंट संबंधी आपकी सारी परेशानियों का हल जल्दी ही निकल जायेगा।

मीन राशि
अगर आप करियर संबंधी अपने किसी विशेष कार्य में सफलता पाना चाहते हैं, तो आज के दिन दूध में थोड़ा-सा केसर मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। साथ ही दूध चढ़ाते समय मन ही मन ‘ऊँ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें | आज के दिन ऐसा करने से आपको अपने विशेष कार्य में सफलता जरूर मिलेगी |

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement