Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. शुक्ल योग और पूर्वाषाढा नक्षत्र का संयोग, करियर को बेहतर दिशा देने के लिए जरूर करें ये खास उपाय

शुक्ल योग और पूर्वाषाढा नक्षत्र का संयोग, करियर को बेहतर दिशा देने के लिए जरूर करें ये खास उपाय

आज शाम 7 बजकर 22 मिनट पर शुक्रदेव पूर्व में उदय होंगे। इसके साथ ही शुक्ल योग और पूर्वाषाढा नक्षत्र के संयोग में में कौन-कौन से उपाय करना होगा शुभ। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : June 08, 2020 6:42 IST
शुक्ल योग और पूर्वाषाढा नक्षत्र का संयोग, करियर को बेहतर दिशा देने के लिए जरूर करें ये खास उपाय
Image Source : TWITTER/JALEBEINC शुक्ल योग और पूर्वाषाढा नक्षत्र का संयोग, करियर को बेहतर दिशा देने के लिए जरूर करें ये खास उपाय

आज आषाढ़ कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि और सोमवार का दिन और शुक्ल योग है | इस योग को मधुर चांदनी रात की तरह माना गया है अर्थात जैसे चांदनी की किरणें स्पष्ट बरसती हैं | वैसे ही इस योग में किये गये कार्यों में सफलता जरूर मिलती है | इस योग में गुरु या प्रभु की कृपा अवश्य बरसती है तथा मंत्र भी सिद्ध होते हैं |  साथ ही आज पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा | इस नक्षत्र का संबंध वाटर कंजर्वेशन से है और जल के देवता वरूण देव हैं, यह नक्षत्र का बड़ा लाउड मैसेज देता है कि व्यर्थ मे पानी बहाने से वरूण देव का श्राप लगता है, जिससे मनुष्य दरिद्र हो जाता है। पेड़ पौधों में पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र का संबंध जलवेतस के पेड़ से बताया गया है | जलवेतस को केन के नाम से भी जाना जाता है।

आज शाम 7 बजकर 22 मिनट पर शुक्रदेव पूर्व में उदय होंगे | बता दूं कि- सनातन धर्म में प्रत्येक कार्य को शुभ ग्रहों को साक्षी मानकर करने की परंपरा रही है | ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि अभीष्ट कार्य बिना किसी विघ्न बाधा के सम्पूर्ण हो जाए । शुभ कार्यों के लिए गुरु और शुक्र की स्थिति देखी जाती है | किसी भी शुभ कार्य के लिए इन दोनों ग्रहों का उदित अवस्था में होना आवश्यक है | यदि ये दोनों ग्रह अस्त रहते हैं तो शुभ कार्य संपन्न नहीं किए जाते हैं | खासकर विवाह, मुंडन, सगाई, गृहारंभ, गृह प्रवेश जैसे कार्यों में |

8 जून राशिफल: मिथुन राशिवालों के सारे काम होंगे पूरे, जानिए बाकी राशियों का हाल

आज शुक्ल योग और पूर्वाषाढा नक्षत्र के संयोग में में कौन-कौन से उपाय करना होगा शुभ। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से। 

  • अगर आपको अचानक से किसी पुरानी बात को लेकर इतना गुस्सा आ जाता है कि आप बेकाबू हो जाते हैं और अपने ऊपर कंट्रोल नहीं कर पाते तो सोमवार के दिन नारायण मंत्र का 11 बार उच्चारण करें | मंत्र है- ऊँ नमो भगवते नारायणाय
  • आज के दिन इस मंत्र का 11 बार उच्चारण करने से आपका गुस्सा प्यार में बदल जायेगा | 
  • यदि आपकी कोई मनोकामना बहुत दिनों से अधूरी हो या फिर आपकी इच्छाओं की पूर्ति नहीं हो रही है, जिसके कारण आप परेशान रहते हैं तो अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए आज सोमवार के दिन साफ जल में थोडा सा कच्चा दूध और शहद मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें |आज के दिन ऐसा करने सी आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी होगी | 
  • अगर आपकी उम्र शादी के लायक हो गई है और आपको एक अच्छे जीवनसाथी की तलाश है, तो आज के दिन पूर्वाषाढा नक्षत्र के दौरान शुक्राचार्य के इस मंत्र का 108 बार जप करें | मंत्र है- 'ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:'। आज के दिन इस मंत्र का 108 बार जप करने से आपकी जीवनसाथी की तलाश जल्दी ही और अच्छे ढंग से पूरी होगी | 
  • अगर आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता और वो जल्दी-जल्दी बीमार पड़ जाते हैं, तो अपने जीवनसाथी के अच्छे स्वास्थ्य के लिये आज के दिन एक कटोरी में जौ को पीसकर बनाया गया सत्तु और थोड़ी सी चीनी लेकर, उस पर अपने जीवनसाथी के हाथों का स्पर्श कराकर मन्दिर या किसी धर्मस्थल पर दान कर दें | आज के दिन ऐसा करने से आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहने लगेगा |  

7 जून को सूर्य कर चुका है मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश, सिंह, कन्या सहित इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर

  • अगर आप अपनी बिजनेस संबंधी किसी डील को लेकर परेशान हैं और उसकी वजह से आप किसी अन्य काम में अपना मन नहीं लगा पा रहे हैं, तो आज के दिन ढाई किलो गाय का घी देवी लक्ष्मी जी को भोग लगा कर किसी युवा ब्राह्मणी को दान कर दें। आज के दिन ऐसा करने से आपकी बिजनेस संबंधी डील में चल रही परेशानी का हल निकलेगा और आप अपना काम बेहतर ढंग से कर पायेंगे | 
  • अपने दाम्पत्य संबंधों की मजबूती को बरकरार रखने के लिये आज के दिन घर पर ही नल का थोड़ा सा साफ पानी लेकर, पश्चिम दिशा की तरफ मुंह करके, वरूण देव का ध्यान करते हुए अर्पित करें | साथ ही वरूण देव का ध्यान करते हुए और अपने रिश्ते की मजबूती के लिये भगवान से प्रार्थना करें | आज के दिन ऐसा करने से आपके दाम्पत्य संबंधों की मजबूती हमेशा बरकरार रहेगी |
  • अगर आपको लगता है कि आपके दाम्पत्य जीवन को किसी की बुरी नजर लग गई है और अब आपके जीवन में पहले जैसा प्यार नहीं रहा, तो नजर दोष से बचाव के लिये आज के दिन एक मिट्टी के दिये में फॉल रख कर उस पर थोड़े सी चीनी डालें और फिर दो कपूर की टिकिया लेकर जलाएं। आज के दिन ऐसा करने से आपके दाम्पत्य संबंधों को लगी बुरी नजर हटेगी और आप दोनों के बीच फिर से प्यार बहाल होगा | 
  • अगर आप अपने परिवार की सेहत को और मजबूत करना चाहते हैं, तो अपने ईष्टदेव को दही का भोग लगाएं, उसके बाद प्रसाद के रूप में वह परिवार के सब सदस्यों में बांट दें | साथ ही स्वयं भी थोड़ा-सा प्रसाद ग्रहण कर लें | आज के दिन ऐसा करने से परिवार के सदस्यों के साथ आपकी सेहत और भी मजबूत होगी  | 
  • अगर आप अपने करियर को एक बेहतर दिशा देना चाहते हैं, तो उसके लिये आज के दिन एक नया मिट्टी का बर्तन और शहद की शीशी लेकर लेकर, किसी मन्दिर में या किसी सुपात्र ब्राह्मण के घर दान कर दें। आज के दिन ये उपाय करने से आप अपने करियर को एक बेहतर दिशा देने में सफल होंगे | 
  • अगर आपके घर में काफी दिनों से लक्ष्मी का आगमन नहीं हो रहा है और आपको आर्थिक तंगी से दो - चार होना पड़ रहा है, तो आज के दिन माता महालक्ष्मी की आराधना करें और उनके इस मंत्र का जाप करें | मंत्र है- ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः
  • लेकिन अगर आपको इस मंत्र को बोलने में किसी प्रकार की कठिनाई हो, तो आप आज के दिन केवल “श्रीं ह्रीं श्रीं’ मंत्र का जाप भी कर सकते हैं । क्योंकि लक्ष्मी का एकाक्षरी मंत्र तो “श्रीं” ही है। अतः आज के दिन माता महालक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करने से आपके घर में लक्ष्मी का आगमन होगा और आपको आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलेगी । 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement